2024-05-03

दोगुनी हुई दीवाली की खुशियां, उतराखंड में पेट्रोल 7 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता

Petrol diesel price reduced

रैबार डेस्क: केंद्र सरकार ने दीपावली के मौके पर पेट्रोल डीजल की कीमतों में कटौती करके आम जनता को ( Petrol Rs 7 Rs. Cheaper in uttarakhand, Uttarakhand reduced VAT) बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपए की कटौती की है। उत्तराखंड सरकार ने एक कदम आगे बढ़ते हुए पेट्रोल पर वैट 2 रुपये प्रति लीटर घटाकर दीपावाली की खुशियों को दोगुना कर दिया है।

दीवाली से ठीक एक दिन पहले आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 5 और 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की। पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती से आधी रात से पेट्रोल 5 रुपये और डीजल 10 रुपये सस्ता हो गया।

इस दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड सरकार ने पेट्रोल पर वैट 2 रुपये और घटा दिया। इस तरह अब उत्तराखंड में पेट्रोल 7 रुपये प्रति लीटर और डीजल 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस बड़ी राहत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed