दीवाली पर केदारधाम में हुई दिव्य पूजा, PM के दौरे पर रंगबिरंगी रोशनी से नहाया बाबा का दरबार
रैबार डेस्क: देशभर में आज दिवाली की धूम है और सभी मंदिरों को रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है। केदारनाथ धाम में भी पीएम मोदी के दौरे से पहले दीपावली पर विशेष पूजा अर्चना (spacial deewali pooja in kedarnath dham) की गई। इस दौरान केदारनाथ प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं ने दीपक जलाकर दीपावली मनाई।
पीएम के दौरे से पहले केदारधाम में चहल पहल है। केदार धाम को रंगबिरंगी रोशनी से जगमग किया गया है। दीपावली के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी केदारनाथ आ रहे हैं। इससे लोगों में खासा उत्साह है। इसलिए आज केदारपुरी में भक्तों की खचाखच भीड़ देखने को मिली। भक्तों ने मंदिर प्रांगण में दीये जलाकर दीपावली पर्व मनाया। ब्याब केदार की आरती के साथ धाम में दीपावली की विशेष पूजा की गई। केदार धाम में माता लक्ष्मी और शिव पुत्र गणेश की पूजा की गई।
दीवाली पर खूबसूरत रंगबिरंगी रोशनी से नहाये केदारनाथ मंदिर की खूबसूरत तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें मंदिर रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ है. मंदिर को दिवाली के लिए खास तौर पर आठ क्विंटल फूलों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दर्शन के लिए केदारनाथ मंदिर पहुंचने वाले हैं। इसके बाद शीतकाल के लिए मंदिर के पट बंद हो जाएंगे।