उत्तरकाशी: अधजले शवों को नोंच रहे थे कुत्ते , तस्वीरें हुई वायरल, प्रशासन ने निगरानी के लिए तैनात किया कर्मचारी

रैबार डेस्क : उत्तराखंड उत्तरकाशी जिले से सनस,नीखेज खबर है। यहां भागीरथी तट पर केदारघाट पर अधजले शवों को कुत्तों द्वारा नोचने (Dogs eating half burnt bodies Uttarkashi) का मामला सामने आया है। इस घॉना के वीडियो व तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई संगठनों औऱ स्थानीय लोगों ने प्रसासन पर दाह संस्कार में घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके प्रशासन ने घाट पर निगरानी के लिए एक व्यक्ति को तैनात किया है।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे। बताया जाता है कि ये तस्वीरें उत्तरकाशी के केदारघाट की तस्वीरें हैं। जिनमें भागीरथी के तट पर अधजले शवों को कुत्ते नोंच रहे थे। इस वीडियो के सामने आने के बाद यहां नगर पालिका व जिला प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस पर रोष जताते हुए स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि यहां कोविड से मृत लोगों के शवों के पूरे विधि-विधान के साथ अंतिम संस्कार नहीं किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी से गंगा अपने मायके में ही मैली हो रही है।
लोगों का कहना है कि कई दफा लोग जल्दबाजी में शव का सही ढंग से अंतिम संस्कार नही करते औऱ उसे नदी में छोड़ देते हैं। यह बहुत ही अमानवीय घटना है। लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की ओर से घाट पर लापरवाही बरती जा रही है। इस घटना पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल का कहना है कि घाट पर कुत्तों द्वारा शवों को नोंचने के मामले की शिकायत आई थी। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो औऱ गंगा में कोई अधजले शव न बहाए इसकी निगरानी के लिए केदारघाट पर एक व्यक्ति तैनात कर दिया गया है।