2024-04-25

इस बार कुमाऊंनी अंदाज में दिखे पीएम मोदी, 17547 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी

pm inaugurates multicrore projects in haldwani

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को हल्द्वानी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने 14,127 करोड़ की योजनाओँ का (PM Modi lays foundation stone and dedicates of projects worth 17500 crore in Haldwani) शिलान्यास औऱ 3420 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम की रैली में इस बार खासी भीड़ जुटी थी। कार्यक्रम स्थल के आसपास की इमारतों की छतों पर भी लोग पीएम को सुनने उमड़े थे। बीजेपी नेता भीड़ को पूरे कार्यक्रम के दौरान रोके रखने में कामयाब रहे।  

कुमाऊंनी में शुरू, कुमाऊंनी में खत्म किया संबोधन

देहरादून रैली में जहां पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत गढ़वाली में की थी तो इस बार हल्द्वानी में प्रधानमंत्री ने कुमाऊंनी से अपना संबोधन शुरू किया। पीएम ने कुमाउंनी में ही लोगों को नए साल औऱ घुघुत्या त्यार की बधाई देते हुए अपना संबोधन खत्म किया। पीएम ने कहा कि पहाड़ स्वतंत्रता सेनानियों की धरीत है, वीर वीरांगनाओं की धरती है,  पहाड़ की टोपी पहनना मेरे लिए गर्व की बात है।

यह उत्तराखंड का दशक है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों का सामर्थ्य इस राज्य के आधुनिकता की ओर ले जाएगा। यहां की मिट्टी की ताकत इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी। उत्तराखंड से कितनी ही नदियां निकलती हैं। आजादी के बाद से ही, यहां के लोगों ने दो धाराएं और देखी हैं। एक धारा है- पहाड़ को विकास से वंचित रखने की और दूसरी धारा है- पहाड़ के विकास के लिए दिन रात एक करने की। पहली धारा वाले लोग आपको हमेशा विकास से वंचित रखना चाहते हैं। इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए तेज गति से विकास कार्यों पर अनेक काम करने की जरूरत पर हमने जोर दिया है। उत्तराखंड में बढ़ रहे नए हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, उत्तराखंड में बढ़ रही औद्योगिक क्षमता, इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाएगी।

कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक: धामी

मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और करप्शन एक दूसरे के पूरक हैं। मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी पर भी तंज कसा। कहा कि इनके दिमाग पर झाड़ू फिरा हुआ है। कहा कि  प्रदेशवासी मुफ्त का सहारा नहीं चाहते हैं।

इन विकास योजनाओं का हुआ लोकार्पण

1. 2536 करोड़ की लागत से नगीना से काशीपुर तक तैयार 99 किमी की सड़क

2. 284 करोड़ से तैयार 32 किमी टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर रोड  

3. 267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर रोड की बेलखेत से चंपावत तक तैयार रोड  

4. 233 करोड़ से तैयार तिलोन से च्‍युरानी आलवेदर रोड  

5.  50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड़ परियोजना  

6. 50 करोड़ की नमामि गंगे परियोजना के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट  

इन योजनाओं का किया शिलान्‍यास

1. 5747 करोड़ की 300 मेगावाट की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना

2. 455 करोड़ से तैयार होने वाले एम्‍स का सेटेलाइट सेंटर का शिलान्‍यास।

3. 4002 करोड़ की लागत से 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोरलेन परियोजना

4. जल जीवन मिशन के तहत तैयार 73 वाटर सप्‍लाई स्‍कीम

5.  पीएमजीएसवाई की स्‍टेज दो के 133 मार्ग

6. 450 करोड़ से तैयार होने वाले पीएमजीएसवाई 151 मिसिंग पुल

7. पिथौरागढ़ के 455 करोड़ से तैयार होने वाले मेडिकल कालेज

8. 24 घंटे पेयजल आपूर्तिक योजना

9. नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ सीवरेज ट्रीटटमेंट प्‍लांट

10. पीएम आवास शहरी योजना के तहत 1256 यूनिट का शिलान्‍यास

11. काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क का शिलान्‍यास

12. नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढीकरण योजना का शिलान्‍यास

13. सितारगंज में प्‍लास्टिक इंडस्‍ट्रीयल पार्क का शिलान्‍यास

14. हल्‍द्वानी से मदकोटा सड़क का शिलान्‍यास

15. किच्‍छा से पंतनगर रोड का शिलान्‍यास

16.  खटीमा बाइपास का शिलान्‍यास

17. एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्‍टीविटी योजना का शिलान्‍यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed