2024-04-26

उर्गम घाटी में मुख्य सड़क का 20 मीटर हिस्सा टूटा, 250 से ज्यादा पर्यटक फंसे

रैबार डेस्क: चमोली जिले के उर्गम-हेलंग सड़क मार्ग का करीब 20 मीटर हिस्सा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। इस वजह से यहा घूमने आए 250 टूरिस्ट फंस गए हैं। (250 tourist stranded as 20 meter road washed away) सड़क टूटने से 13 गांवों का अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार को हेलंग-उर्गम मोटर मार्ग का बड़ा हिस्सा पावर हाउस के समीप भूस्खलन की चपेट में आ गया । लैंडस्लाइड की वजह से रोड पर आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है। सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लगा हुआ है। इस रोड के बंद होने से करीब दर्जनभर गांवों का संपर्क शहर से कट गया है। पंच केदार कल्पेश्वर घूमने आए 250 से अधिक पर्यटक घाटी में ही फंस गए हैं। यह सड़क घाटी के एक दर्जन से अधिक गांवों की लाइफ लाइन भी है। मार्ग बंद होने से इन गांवों के लोगों के लिए परेशानी खड़ी हो गई है।

देवग्राम के प्रधान देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि सड़क टूटने की सूचना आपदा कंट्रोल रूम और तहसील प्रशासन को दे दी गई है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सड़क को बनवाने की मांग की है। पूर्व ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह नेगी ने बताया कि घाटी में 250 से अधिक पर्यटक घूमने आए हुए हैं, सड़क टूटने से पर्यटक भी फंस गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed