2024-05-05

गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर PM मोदी, केदारनाथ का कार्यक्रम अभी तय नहीं, CM ने परखी व्यवस्थाएं

PM modi to visit uttarakhand

रैबार डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को एक दिन के उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी ऋषिकेश एम्स में ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री यहीं से वर्चुअल (pm modi to visit rishikesh aiims, to inaugurate oxygen plant) माध्यम से देशभर के 35 ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण भी करेंगे। माना जा रहा है कि आगामी चुनावों को देखते हुए पीएम कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ऋषिकेश में तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। विधानसभा चुनावों को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। यह घोषणा राज्य की सड़कों, टनल व सीमांत क्षेत्र विकास, महिला कल्याण के लिए हो सकती है।

प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ के दर्शन को भी जा सकते हैं। हालांकि अभी पीएम का केदारनाथ जाने का कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री पहले भी ऐसी सरप्राइज विजिट के लिए जाने जाते हैं।मोदी बाबा केदार के परम भक्त हैं और कल नवरात्रि का पहला दिन भी है। लिहाजा संभावना है कि पीएम मोदी अचानक केदारनाथ जा सकते हैं।

ये है प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

  • सुबह 9.40 बजे : लखनऊ एयरपोर्ट से Mi-17 से रवानगी।
  • सुबह 10.50 बजे : ऋषिकेश हेलीपैड पर आगमन।
  • सुबह 11.00 बजे : ऋषिकेश एम्स में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे।
  • सुबह 11.00 – 12.00 बजे: ऑक्सीजन प्लांट्स का लोकार्पण।
  • 12.10 बजे : ऋषिकेश हेलीपैड पर पहुंचेंगे। 
  • 12.15 बजे : एमआई-17 से हेलीकॉप्टर से वापसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed