2024-04-28

नए DGP को चुनने की कवायद तेज, पुलिस निदेशालय ने शासन को भेजा 3 नामों का पैनल

NEW DGP SEACRH BEGINS IN UTTARAKHAND

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड में नए डीजीपी की तलाश तेज हो गई है। नए पुलिस महानिदेशक के चयन की प्रक्रिया में पुलिस महानिदेशालय ने तीन नामों का पैनल शासन को भेजा है। खबर है कि अब जल्द ही शासन इन तीन नामों को यूपीएससी को भेजेगा, जिसके बाद नवंबर में होने वाली बैठक के दौरान राज्य को 12वां नया डीजीपी मिल जाएगा।

प्रदेश में मौजूदा डीजीपी अशोर कुमार नवंबर में रिटायरमेंट हो रहे हैं। खास बात यह है की शासन द्वारा पुलिस महानिदेशालय से तीन नाम का पैनल मांगे जाने के बाद अब महानिदेशालय के स्तर से वरिष्ठ तीन अधिकारियों के नाम शासन को भेज दिए गए हैं। जिन तीन अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं, उनमें दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार का नाम शामिल हैं।

दरअसल दीपम सेठ फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार राज्य में सेवाएं दे रहे हैं। खबर है कि जल्द ही शासन इन तीनों नाम को यूपीएससी को भेजेगा, जिसके बाद नवंबर में होने वाली यूपीएससी की बैठक के दौरान इन तीनों नाम में से एक नाम को तय किया जाएगा। नवंबर में यह बैठक यूपीएससी के अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी जिसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव समेत मौजूद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी मौजूद रहेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ 1995 बैच के अधिकारी हैं। फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर है उत्तराखंड में उन्होंने कई जिलों के कप्तान के तौर पर काम कर चुके हैं। दीपम सेठ गढ़वाल रेंज के आईडी भी रह चुके हैं। पुलिस मुख्यालय स्तर पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली है। शासन में अपर सचिव गृह के तौर पर भी वे काम कर चुके हैं।

एडीजी पीवीके प्रसाद फिलहाल उत्तराखंड में सेवाएं दे रहे हैं। पीवीसी प्रसाद भी 1995 बैच के ही अधिकारी हैं और इस समय एडीजी पीएसी की कमान संभाल रहे हैं। विभिन्न जिलों में उन्होंने कप्तान के तौर पर जिम्मेदारी संभाली है और एक लंबे समय तक आईजी जेल के तौर पर भी काम किया।

इस सूची में तीसरा नाम एडीजी अभिनव कुमार का है जो मौजूदा सरकार में काफी पावरफुल रहे हैं। 1996 बैच के आईपीएस अभिनव कुमार एडीजी इंटेलिजेंस देख रहे हैं। उनके पास मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की जिम्मेदारी भी है। अभिनव कुमार देहरादून और हरिद्वार जैसे बड़े जिलों के कप्तान रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed