2024-04-27

दारोगा ने वरिष्ठ पत्रकार से की धक्कामुक्की, बदसलूकी, आम जनता के साथ क्या व्यवहार होगा? दारोगा को लाइन हाजिर करके खानापूर्ति

police si misbehave with journalist

रैबार डेस्क: वर्दी के नशे में चूर कुछ पुल्स कर्मी मित्र पुलिस की छवि पर धब्ब लगा रहे हैं। देहरादून में  दशहरा मेले के दरान एक वरिष्ठ पत्रकार के साथ दारोगा ने अभद्र व्यवहार किया। इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने दारोगा को लाइन हाजिर करके पल्ला झाड़ लिया है, लेकिन सवाल उठ रहे है कि, पत्रकार हो या आम इंसान, क्या का ऐसा बर्ताव जायज है?

दरअसल देहरादून के परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान काफी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान एक बड़े अखबार के वरिष्ठ पत्रकार मेले को कवर करने भीतर दाखिल होना चाहते थे। पत्रकार ने दारोगा को अपना परिचय भी दिया लेकिन दारोगा नहीं माना और पत्रकार को धक्का देते हुए धकेल दिया। पत्रकार के साथ पुलिस के अमानवीय बर्ताव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद SSP अजय सिंह ने इसका संज्ञान लिया और  तत्काल संज्ञान लेते हुए प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंपी। जांच पूरी होने तक आऱोपी दारोगा हर्ष अरोड़ा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।

बहरहाल इस घटना के बाद मीडियाकर्मियों में भी नाराजगी है। सोशल मीडिया पर सवाल उठ रहे हैं कि पत्रकार हो या आम इंसान खाकी वर्दी का इस तरह का सुलूक कहां तक जायज है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed