2024-03-29

शीतकाल के लिए बंद हुए केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट, 6 महीने ओंकारेश्वर मंदिर में होगी बाबा केदार की पूजा

Portals of kedarnath and yamunotri closed

रैबार डेस्क: द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा केदारनाथ धाम के कपाट आज शीतकाल के लिए बंद हो गए। भैया दूज के पावन अवसर पर आज श्री केदारनाथ और श्री यमुनोत्री धाम (portals of kedarnath and yamunotri closed for winter) के कपाट विधि विधान के साथ बंद किए गए। सुबह 8 बजे कपाट बंद होने के पश्चात भगवान शिव की चल विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई है।

शुभ लग्न में केदारनाथ के साथ यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद किए गए। कपाट बंद होते ही केदारघाटी भगवान शिव के जयकारो से गूंज उठी। इस दौरान सेना के बैंड की धुन औऱ घंटा नाद से भक्तिमय माहौल के बीच बाबा की विग्रह डोली ऊखीमठ के लिए रवाना हुई। आज रात यह रामपुर पहुंचेगी जबकि 7 नवंबर को बाबा की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल में विराजमान होगी। अगले 6 महीने शीतकाल के लिए ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में केदार के दर्शन होंगे।

कपाट बंद होने पर सुबह 4 बजे से केदारनाथ मंदिर में बाबा की विशेष पूजा-अर्चना शुरू हुई। मुख्य पुजारी बागेश लिंग द्वारा बाबा केदार की विधि-विधान से अभिषेक कर आरती उतारी गई। साथ ही स्वयंभू ज्योतिर्लिंग को समाधि रूप देते हुए लिंग को भस्म से ढक दिया गया। इसके बाद बाबा केदार की पंचमुखी भोग मूर्ति का शृंगार कर चल विग्रह उत्सव डोली में विराजमान किया गया। परंपरानुसार बाबा केदार की मूर्ति को मंदिर परिसर में भक्तों के दर्शनार्थ रखा गया।

सुबह 8:00 बजे ऊखीमठ के एसडीएम जितेंद्र वर्मा व देवस्थानम बोर्ड के अपर कार्याधिकारी की मौजूदगी में केदारनाथ धाम के कपाट बंद कर दिए गए। साथ ही मंदिर के कपाट की चाबी एसडीएम को सौंप दी गई। इसके बाद बाबा केदार की डोली मंदिर की तीन परिक्रमा करते हुए श्रद्धालुओं के जयकारों के बीच अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर गई।


उधर दोपहर साढ़े 12 बजे मां यमुनोत्री के कपाट बंद होने पर यमुना की डोली शीतकालीन प्रवास स्थल खऱसाली के लिए रवाना हुई। यमुनोत्री धाम जयकारों से भक्तिमय हो उठा, जिसके बाद शनिदेव की अगुआई में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ यमुना की डोली शीतकालीन प्रवास खरसाली के लिए रवाना हुईं। अब मां यहीं दर्शन देंगी। बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 20 नवंबर को बंद किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed