2024-05-03

10 नवंबर को रहेगा छठ पूजा पर सार्वजिनक अवकाश, सरकार ने जारी किए आदेश

public holiday on chhatt puja uttarakhand

रैबार डेस्क : नहाय खहाय के साथ आज से छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है। 10 नवंबर को भगवान सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पर्व की समाप्ति होगी। उत्तराखंड सरकार ने पूर्वांचल के लोगों की आस्था को देखते हुए छठ (Public Holiday on Chhatt Festival Uttarakhand) पर्व पर 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अभी तक छठ पूजा अवकाश निर्बंधित अवकाश की श्रेणी में था।

शासन द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है, छठ पूजा को लेकर अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं हेतु उत्तराखण्ड राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने विषयक विज्ञप्ति संख्या-794 / xxx i ( 15 ) G / 74 ( सा0 ) / 2019-20 दिनांक 23 दिसम्बर, 2020 के द्वारा अनुलग्नक-3 के कमांक-17 पर अंकित छठ पूजा दिनांक 10 नवम्बर, 2021 (बुधवार) हेतु घोषित निर्बन्धित अवकाश को संशोधन करते हुए (कोषागार तथा उपकोषागारों को छोड़कर) सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

एक बडे वर्ग के द्वारा छठ पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की मांग हो रही थी। चुनावी साल में सरकार सभी वर्गों को साधकर चलना चाहती है, लिहाजा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या सरकार उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर भी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर पाती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed