2024-04-20

कुंभ फर्जी टेस्टिंग घोटाला: आरोपी शरत पंत, मल्लिका पंत को SIT ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

Sharat pant arrested in kumbh fake covid testing case

रैबार डेस्क: हरिद्वार महाकुंभ में उफर्जी कोरोना टेस्टिंग घोटाले में एसआईटी को बड़ी कामयाबी मिली है। एसआईटी ने इस मामले के मुख्य आरोपी मैक्स कॉरपोरेट के (Sharad Pant arrested in fake covid testing scam during Haridwar Mahakumbh) पार्टनर शरद पंत और मल्लिका पंत को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।


हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों आरोपियों को एसआईटी की टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। शरद और मल्लिका पंत को हरिद्वार लाया जा रहा है। एसआईटी की एक टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए थी। हरिद्वार पहुंचने पर इस प्रकरण पर हरिद्वार पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरी जानकारी साझा कर सकती है।


गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में हरिद्वार महाकुंभ के दौरान एक लाख ज्यादा लोगों की फर्जी कोरोना जांच कराने का मामला सामने आया था। सरकार ने कुंभ आने वाले सक्षी श्रद्धालुओं के लिए कोरोना नेगेटिव लाना अनिवार्य किया था। लेकिन मैक्स कॉरपोरेट ने कुछ अन्य लैब के साथ फर्जी नाम पतों औऱ मोबाइल नंबर के साथ करीब एक लाख लोगों को फर्जी तरीके से कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट थमा दी थी। इससे सरकार को करोड़ों का चूना तो लगा ही, कुंभ में कोरोना फैलने का खतरा कई गुना बढ़ गया था।
हरिद्वार के कोतवाली थाने में इस मामले में मैक्स कॉरपोरेट सोसायटी, नलवा लैब और डॉ. लाल चंदानी लैब सेंट्रल दिल्ली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने मामले के आरोपी शरत और उसकी पत्नी मल्लिका पंत व नवतेज नलवा के खिलाफ गैर जमानती वारंट और फिर कुर्की के लिए मुनादी की कार्रवाई की थी। दोनों तब से फरार चल रहे थे। सोमवार को पंत दंपत्ति पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed