2024-04-29

देहरादून पांवटा साहिब हाइवे जल्द होगा फोरलेन, केंद्र ने स्वीकृत किया 1093 करोड़ रुपए का बजट

DEHRADUN PONTA SAHIB HIGHWAY 4 LANE BUDGET SANCTIONED

रैबार डेस्क:  देहरादून से पांवटा साहिब का सफर अब औऱ भी आरामदायक और सुगम बनेगा। NH-72 पर देहरादून के बल्लूपुर से पांवटा साहिब तक हाइवे (MoRTH sanctions 1093 crore for Dehradun Ponta sahib highway upgradation) को फेर लेन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने इसके लिए 1093 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

NH-72 पर पांवटा साहिब-बल्लूपुर राजमार्ग को फोर लेन बनाने के लिए एनएचएआई ने करीब दो हजार करोड़ रुपये का इस्टीमेट तैयार किया था। जिसके बाद केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए ₹1093.01 करोड़ के बजट की स्वीकृति भी दे दी है।

करीब दो हजार करोड़ रुपये की परियोजना में 800 करोड़ रुपये के आसपास जमीन अधिग्रहण में खर्च किए जाएंगे, जबकि चौड़ीकरण में 1200 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, चौड़ीकरण की जद में बड़े स्तर पर निजी भूमि आ रही है। इसी के चलते जमीन अधिग्रहण पर भारी-भरकम राशि का खर्च आ रहा है।

बजट स्वीकृत होने के बाद अब इस हाइवे के भी फोरलेन होने का सपना जल्द साकार होने जा रह है। राजधानी देहरादून से दिल्ली हाइवे पर भी काम शुरू हो रहा है। हरिद्वार हाइवे पहले ही फोर लेन किया जा चुका है। अब पावंटा साहिब हाइवे के फोरलेन होने पर राजधानी के सभी मार्ग उच्च स्तरीय हाइवे से जुड़ जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed