2024-05-06

राहुल की रैली से कांग्रेस ने दिखाई ताकत, लोकल मुद्दों पर नहीं बोले, केंद्र पर बरसे राहुल

Rahul gandhi rally in dehradun

रैबार डेस्क: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस के चुनावी अभियान का शंखनाद किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त भीड़ जुटाई थी। राहुल गांधी (rahul gandhi rally in dehradun)ने केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोला लेकिन उत्तराखंड के मुद्दों पर नही बोले। संबोधन में देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए राहुल गांधी थोड़ा सा फिसले, जिसकी वजह से विरोधी उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। कुल मिलाकर परेड ग्राउंड में उमड़ी भारी भीड़ कांग्रेसियों का उत्साह बढ़ाने में सफल रही, लेकिन राहुल गांधी जनता के मुताबिक नब्ज टटोलने में सफल होते नही दिखे।


अपने देहरादून के दिनों को याद करते हुए राहुल गांधी ने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि स्कूल के दिनों से ही उत्तराखंड के लोगों की सैन्य परंपरा को देखता आया हूं, मेरे पिता, दादी भी देश के लिए कुर्बान हुए हैं। इस वजह से मेरा आपसे रिश्ता है। राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के लिए उत्तराखंड खून देने में सबसे आगे रहा है। इससे पहले राहुल ने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत औऱ उनकी पत्नी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया और उनसे बातचीत की।


केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि देश क सरकार दो तीन पूंजीपतियों की सरकार है।नोटबंदी, कोरोना लॉकडाउन और जीएसटी जैसे फैसलों से मध्यम और छोटे ब्यापारियों की कमर तोड़ दी गई है। केंद्र सरकार का सारा पैसा बडे उद्योगपतियों के पास जा रहा है। सरकार नेबेरोजगारी दूर करन के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आज देश को बांटा जा रहा है, कमजोर किया जा रहा है। एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाया जा रहा है। पूरी सरकार दो तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed