2024-04-26

उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे घोषित, 12वीं में ब्यूटी वत्सल, 10वीं में गौरव सकलानी बने टॉपर, यहां देखें रिजल्ट

रामनगर : उत्तराखंड के लाखों छात्र छात्राओं का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने 10वीं व 12वीं परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रामनगर में शिक्षामंत्री अरविंद पांडे ने परीक्षाफल जारी किया है। 12वीं में 80.26 फीसदी स्टूडेंट पास हुए हैं। जबकि 10वीं का परीक्षाफल 76.9 फीसदी रहा।

उत्तराखंड के बोर्ड परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in  पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। इस बार 12वीं में जसपुर की छात्रा ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया है। ब्यूटी वत्सल को 12वीं में 96.60 फ़ीसदी अंक मिले हैं। ब्यूटी वत्सल जसपुर की “पंडित पूर्णानन्द तिवारी इंटर कॉलेज” की छात्रा हैं। इसके अलावा 12वीं बोर्ड में नैनीताल के युगल जोशी 12वीं में दूसरे नंबर पर रहे हैं। उन्होंने 95.40 फीसदी अंक हासिल किए।

हाईस्कूल की परीक्षा में टिहरी के गौरव सकलानी टॉपर बने हैं। गैरव ने 98.20 फ़ीसदी अंक हासिल किए हैं। गौरव सकलानी SMIC नई टिहरी के छात्र हैं। 10वीं बोर्ड में काशीपुर की जिज्ञासा दूसरे नंबर पर है। जिज्ञासा ने 10वीं में 97.80 फ़ीसदी अंक हासिल किए।

इस वर्ष हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी सफल परीक्षार्थियों को बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed