2024-03-29

गंभीर मरीजों के लिए वरदान बनेगी यह सेवा, ऋषिकेश एम्स में एयर एंबुलेंस की ट्रायल लैंडिंग सफल

ऋषिकेश: उत्तराखंड में अब गंभीर मरीजों समय रहते एयरलिफ्ट करके एम्स जैसे स्तरीय संस्थान पहुंचाया जा सकेगा, जहां उन्हें बिना समय गंवाए त्वरित उपचार मिल सके। दरअसल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की एयर एंबुलेंस सेवा की सोच को राज्य सरकार व एम्स प्रशासन ने धरातल पर उतारा है। मंगलवार को ऋषिकेश एम्स के हैलीपैड पर एयर एंबुलेंस की सफल ट्रायल लैंडिंग की गई।

इस लैंडिंग के साथ एयर एंबुलेंस सेवा की दिशा में सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है। इसके साथ ही ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपेड की सुविधा उपलब्ध है। इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आपदा के समय घायल होने वाले लोगों को सुगमता से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा सकेगा। जिससे आईडीपीएल,जौलीग्रांट आदि स्थानों पर एयर लिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों को एम्स तक पहुंचाने में लाइफ सेविंग की दृष्टि से होने वाली देरी अब नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाली आपदाएं अथवा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीररूप से घायलों को राज्य सरकार की ओर से एयर लिफ्ट करके एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। इससे पूर्व घायलों को आईडीपीएल हेलीपैड, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर हेलीकाप्टर को लेंड कर घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाता था।जिससे मरीजों को एम्स तक पहुंचाने व उपचार में विलंब होता था, जिससे मरीजों खासकर ट्रॉमा पेशेंट की रिकवरी में जोखिम बना रहता था। राज्य में विभिन्न दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल एम्स में उपचार के लिए पहुंचाने के मद्देनजर एम्स प्रशासन ने कैंपस में हेलीपैड बनाया था। डीजीसीए की अनुमति के बाद मंगलवार को एम्स के हेलीपैड पर एयर एंबुलेंस की पहली ट्रॉयल लैंडिंग सफलतापूर्वक की गई

इस ट्रायल लैंडिंग में एम्स निदेशक प्रो. रविकांत जॉलीग्रांट से एम्स हेलीकॉप्टर द्वारा पहुँचे। उनके साथ उत्तराखंड सरकार के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टेन दीप श्रीवास्तव भी थे। प्रो. रविकांत ने बताया कि यह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसकी ट्रायल लैंडिंग सफल रही। आने वाकई दिनों में एयर एंबुलेंस का सीएम खुद उद्घाटन कर सकते हैं। एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने बताया कि गंभीर मरीजों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए राज्य सरकार के साथ साथ एम्स प्रशासन भी गंभीर है,जिसके मद्देनजर एम्स की ओर से परिसर में हेलीपैड का निर्माण करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य में राज्य सरकार व सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी की ओर से एम्स को हरसंभव सहयोग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed