2024-05-03

सिरदर्द बना सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन, मलबे से कई वाहनों को नुकसान, बद्रीनाथ हाइवे बाधित

vehicle damaged in sirobagarh landslide

रैबार डेस्क : मानसूनी बारिश पहाड़ों पर भारी आफत ला रही है। ऋषिकेश बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल रात भारी भूस्खलन हुआ ह, जिससे सिरोबगड़ (several vehicle damaged by landslide in sirobagarh ) में काफी वाहनों को नुकसान पहुंचा है। रुद्रप्रयाग जिले में सिरोबगड़,  नरकोटा नौलापानी, मेदनपुर में जगह जगह भूस्खलन से मार्ग बाधित हो गया है। उधर पिथौरागढ़ में ट्यूशन से लौट रहे छात्रों की साइकिल खड्डे में गिर गई जिसमें एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

ऋषिकेश बद्रीनाथ हाइवे पर गुरुवार रात भारी बारिश के बाद जगह जगह भारी भूस्खलन हुआ है। सिरोबगड़ में चट्टानों से भारी मलबा आने के कारण यहां मार्ग अवरुद्ध हो गया है। मलबे की चपेट में कई वाहन भी आ गए। कई वाहन क्षतिग्रस्त हगुए हैं। हालांकि किसी तरह की जनहानि की खबर नहीं हैं। नरकोटा और नौलापानी में भी मार्ग अवरुद्ध हो गया है।

सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन एक बार फिर से स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। कुछस,ल पहले यहां का ट्रीटमेंच किया गया था,लेकिन पिछले 3 सालों में फिर ये यहां बार बार भूस्खलन औऱ चट्टानें खिसकने की घटनाएं होने लगी हैं। जिससे हाइवे पर आवाजाही करने वालों के लिए हमेशा खथरा बना रहता है।

पिथौरागढ़ जिले के जोलियाखेत गांव के दो बच्चों के लिए ट्यूशन क्लास काल साबित हुई। ट्यूशन से घऱ लौट रहे बच्चों की साइकिल खाई में गिर गई जिसमें सुमित कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र उम्र 16 वर्ष, करी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा किशोर तनिस कुमार पुत्र शंकर लाल उम्र 15 वर्ष गंभीररूप से घायल हो गया। तनिश को हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया है।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed