2024-04-25

घंटों गधेरे में फंसी रही मरीज को ले जा रही एंबुलेंस, JCB की मदद से निकाला गया

Ambulance stucked in nalla

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। लेकिन सरकार और जन प्रतिनिधियों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस घंटों (ambulance struck in nalla) तक गधेरे के बीच फंसी रही। कई काफी देर तक मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से इसे निकाला जा सका।

जानकारी के मुताबिक सोमेश्वर के बसोली से नाईढोल मोटर मार्ग में बिनसर गधेरे में अभी भी गाड़ियां नदी में होते हुए जा रही है। यहां पर काफी समय से पुल निर्माण का काम लटका है। अभी तक पुल का कार्य नहीं हो पाने से क्षेत्र के अनेकों गांव को बहुत बड़ा खतरे से खेलते हुए यहां से गुजरना पड़ता है।

शुक्रवार को यहां पर गधेरे के उफनते पानी मे मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस फंस गई। जिससे वहां हड़कंप मच गया। इसके बाद सभी ग्रामीणों ने जेसीबी के माध्यम से एंबुलेंस को निकाल कर गंतव्य स्थान को रवाना किया।
इस घटना पर बीजेपी के जिला महामंत्री महेश नयाल ने कहा कि लंबे समय पुल निर्माण के लिए विभाग से वार्ता हो रहीं है। लेकिन विभाग लगातार कार्य में लापरवाही बरत रहा है। जिस कारण समय पर निर्माण काम पूरे नहीं हो पा रहे है। उन्होंने जल्द ही पूल निर्माण किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed