2024-05-04

बड़ी राहत: राज्य के प्रवासियों को लेकर सूरत, पुणे से दो ट्रेनें रवाना, तीसरी ट्रेन भी कल चलेगी

देहरादून: दूसरे राज्यों में लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड के वासियों को घऱ लाने का अभियान गति पकड़ने लगा है। सड़क मार्ग के बाद अब ट्रेनों के जरिए भी फंसे हुए लोगों को घर लाया जा रहा है। आज 11 मई को दो ट्रेनें काठगोदाम व हरिद्वार के लिए चल चुकी हैं। तीसरी ट्रेन भी कल सुबह चलेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेलमंत्री पीयूष गोयल से उत्तराखंड के लोगों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का अनुरोध किया था.। जिस पर त्वरित एक्शन हुआ। आज 11 मई को पहली ट्रेन सुबह 4 बजे गुजरात के सूरत से 1200 यात्रियों को लेकर काठगोदाम के लिए रवाना हो चुकी है। इस ट्रेन में कुमाऊं क्षेत्र के लोग आ रहे हैं। दूसरी ट्रेन आज दोपहर एक बजे महाराष्ट्र के पुणे से हरिद्वार के लिए चल चुकी है। यह ट्रेन कल दोपहर दो बजे हरिद्वार पहुंचेगी इस ट्रेन मे गढ़वाल क्षेत्र के लोग सवार हैं। इसी कडी में कल प्रात चार बजे तीसरी ट्रेन सूरत से चलेगी। यह ट्रेन सूरत से हरिद्वार के लिए चलेगी।

उधर श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रेलमंत्री पीयूष गोयल का आभार व्यकत किया है। पीयूष गोयल ने भी इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की थी। उधर सड़क मार्ग से भी से भी लोगों को घर लाने का सिलसिला जारी है। विभिन्न राज्यों में फंसे करीब 26 हजार से ज्यादा लोग अब तक उत्तराखंड लौट चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed