2024-04-26

खतरा: प्रवासियों के आने के साथ देवभूमि में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 2 दिन में 9 केस आने से हड़कंप

देहरादून: दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के उत्तराखंड आने का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन इसी के साथ कोरोना पहाड़ पर तेजी से चढ़ने लगा है। आलम ये है कि पिछले दो दिन में कोरोना के 9 नए मामले आने से प्रशासन व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। देवभूमि में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 78 पहुंच चुकी है। इससे प्रवासियों के आने के साथ कोरोना संक्रमण बढ़ने की आशंकाओं को बल मिला है।
गुरुवार शाम को ऊधम सिंह नगर जिले में तीन लोग कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजिटिव पाए गए। इनमें से एक 10 साल की बच्ची भी पॉजिटिव है जो कि ट्रैवल हिस्ट्री के हिसाब से दिल्ली से आई थी। इसके अलावा दो युवक जो कि 35 वर्ष और 36 वर्ष के हैं हाल ही में अंधेरी मुंबई, महाराष्ट्र से आए थे।

इससे पहले गुरुवार सुबह भी देहरादून जिले में 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। ये केस देहरादून जिले में रायपुर, डालनवाला और तीसरा एक महिला मसूरी में कोरोना पॉजिटिव पाई गई।
बुधवार को भी तीन लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह सभी लोग बाहर के राज्यों से आए थे। हालिया दिनों में लगातार विभिन्न राज्यों से आ रहे प्रवासियों के साथ कोरोनावायरस कोविड-19 का संक्रमण भी उत्तराखंड पहुंच रहा है। पहले उत्तरकाशी फिर अल्मोड़ा और अब पहले से संक्रमित देहरादून व ऊधम सिंह नगर जिलों में कोरोना के अचानक पैर पसारने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।
स्वास्थ्य विभाग के लिए दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों की थर्मल स्क्रीनिंग और मेडिकल जांच किसी चुनौती से कम नहीं है क्योंकि बड़ी संख्या में प्रवासियों ने आना है। अब तक 2 लाख से ज्यादा प्रवासियों ने उत्तराखंड आने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जबकि 59 हजार लोग देवभूमि आ चुके हैं। इतनी बड़ी तादात में पर्याप्त स्क्रीनिंग, आइसोलेशन और कोरेण्टाइन केंद्रों की व्यवस्था के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी।
राज्य में अब तक 10500 सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 78 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 50 लोग ठीक होकर अस्पतला से डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस तरह कब राज्य में एक्टिव केस की संख्या 27 पहुंच गई है।

उत्तराखंड रैबार आपसे अपील करता है, सतर्क रहें, सावधान रहें और सभी दिशानिर्देशों का पालन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed