2024-04-27

मेधावी बालिकाओं को मिले स्मार्टफोन, अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कई कार्यक्रमों का आयोजन

Smart phone given to girl students

रैबार डेस्क: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2021 में सभी जिलों की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च स्थान और इंटरमीडिएट में ब्लाॅक स्तर पर टाॅप करने वाली मेधावी बालिकाओं को स्मार्ट फोन (smart phone given to girls on international girl child day) वितरित किये। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बाल कल्याण निधि के अंतर्गत संचालित बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना में टाॅपर छात्राओं को स्मार्ट फोन दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही मैत्रैयी नाम से छात्राओं के लिए मेंटरशिप कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए एक पोर्टल भी विकसित किया जा रहा है। राज्य सरकार ने युवाओं के हित में अनेक निर्णय लेकर उन पर काम शुरू किया है। 24 हजार रिक्त सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन को निशुल्क किया गया है।

पौड़ी में किया गया कन्यापूजन

उधर पौड़ी जिले में भी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज पैडुल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं के बीच प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, उत्तराखंड परिधान प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। बालिका संरक्षण के मकसद से 5 साल तक कि कन्याओं का पूजन किया गया तथा जनजागरुकता रैली निकाली गई। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती प्रज्ञा नैथानी ने विभाग द्वारा संचालित नंदा गौरा योजना तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed