श्रद्धालुओं से गुलजार हुआ केदारधाम, बाबा के दर्शन को पहुंच रहे हजारों श्रद्धालु
रैबार डेस्क: चारधाम यात्रा में छूट मिलते ही देवभूमि में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है। नवरात्रि के मौके पर बाबा केदारनाथ का धाम भक्तों से गुलजार हो रहा है। सोमवार रात को भी ऐसा वीडियो (thousands of devotee gathered in kedarnath dham) सामने आया जिसमें हजारों की तादात में भक्तगण बाबा के दर्शन को प्रांगण में इकट्ठे हुए हैं।
चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक नवरात्रों में केदारनाथ आने वाले भक्तों का रोज नया रिकॉर्ड बन रहा है। सोमवार को रिकॉर्ड 7 हजार भक्तों ने बाबा के दर्शन किए। सोमवार रातभर हजारों की संख्या में भक्तगण मंदिर प्रांगण में बाबा के जयकारे लगाते हुए भोर का इंतजार करते दिख रहे हैं। केदारनाथ धाम में सर्दी बढ़ने लगी है बावजूद इसके भक्तों की मौजूदगी से केदारघाटी की रंगत लौट आई है।
देवस्थानम बोर्ड के मुताबिक 17 सितंबर को यात्रा खुलने के बाद अब तक केदारनाथ धाम में कुल 36000 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने तथा दशहरे की छुट्टियों को देखते हुए आने वाले दिनों में और अधिक भीड़ उमड़ने की संभावना है। इससे स्थानीय व्यापारियों और तीर्थ पुरोहितों में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।