2024-05-02

कोरोना का असर: स्टाफ नर्स भर्ती और एलटी की परीक्षा स्थगित

LT and staff nurse exam post ponned

रैबार डेस्क: कोरोना (Corona virus) के बढ़ते संक्रमण का असर अब रोजगार के अवसरों पर भी पड़ रहा है। उत्तराखंड में Covid19 की विभीषिका देखते हुए 25 अप्रैल को होने वाली सहायक अध्यापक (LT exam postponed) की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती (staff nurse exam) परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से 25 अप्रैल को प्रस्तावित एलटी भर्ती परीक्षा स्थगित हो गई है। मुख्य सचिव ने इस बारे में आयोग को निर्देश जारी किए हैं। 25 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में 51 हजार से अधिक आवेदक शामिल होने थे।

इससे पूर्व दिन में शासन ने परीक्षा में शामिल हो रहे युवाओं को विशेष राहत भी दी थी। मुख्य सचिव ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश पर परीक्षा के लिए किसी भी राज्य या शहर से आने वाले आवेदकों से बॉर्डर पर आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी। लेकिन देर शाम सीएम के निर्देश पर आखिरकार परीक्षा स्थगित करने का निर्णय ले लिया गया।

उधर उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से 18 अप्रैल को आयोजित होने वाली स्टाफ नर्स भर्ती की लिखित परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। यह परीक्षा 27 केंद्रों पर आयोजित होनी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed