2024-04-28

UKSSSC पेपर लीक मामले में पशुधन प्रसार अधिकारी यूपी से गिरफ्तार, मामले में 43वीं गिरफ्तारी

stf arrets manoj chauhan from up in uksssc paper leak case

रैबार डेस्क : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC paper leak case) मामले में एसटीएफ ने बड़े दिनों बाद एक और गिरफ्तारी की है। मामले में मास्टरमाइंड माने जाने वाले केंद्रपाल के सहयोगी मनोज कुमार चौहान को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मनोज सहारनपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर तैनात है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ की 43वीं गिरफ्तारी है।

कुछ दिनों पहले पेपर लीक मामले में 19 आरोपियों ने जमानत ले ली थी, इससे केस के कमजोर होने की बात उठने लगी थी। लेकिन मंगलवार को एसटीएफ ने यूपी से एक और गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार पशुधन प्रसार अधिकारी मनोज चौहान पूर्व में अरेस्ट किए गए मास्टरमाइंड केंद्रपाल का सहयोगी है।

एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले सभी अभियुक्तों की आगे की कड़ियों की लगातार तलाश जारी रखी हुई है। इस दौरान अभियुक्त केन्द्रपाल ने जिन अभ्यर्थियों को नकल करायी गयी है, उनका चिन्हीकरण किया जा रहा है। नकल करने वाले अभ्यर्थियों से पूछताछ में पता चला कि करीब 8 से 10 अभ्यर्थियों ने नकल करने बाद अपनी पेमेन्ट मनोज कुमार चौहान को दी थी। जिसने उन सभी को केन्द्रपाल व ललितराज शर्मा के नकल सेन्टर में परीक्षा कराने हेतु भेजा गया था। इस कड़ी में अभी अन्य अभ्यर्थियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिनके द्वारा परीक्षा में किसी न किसी के माध्यम से धांधली कर नकल की गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed