2024-04-29

CM धामी बोले, किसी के बहकावे में न आएं युवा, लाठीचार्ज, पथराव से भड़का युवाओं का आंदोलन

pathrav and lathicharge in gandhi park youth angry, cm appeals

रैबार डेस्क:  UKPSC भर्ती धांधली के विरोध में प्रदेशभर में युवाओं का प्रदर्शन जारी है।  गुरुवार शाम को लाठीचार्ज और पथराव की घटना के बीच आंदोलन अचानक हिंसक हो उठा। कुछ छात्रों ने पथराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज करके नियंत्रण पाने की कोशिश की। लाठीचार्ज में कुठ युवाओं को चोटें भी आई हैं। इस बीच सीएम धाम ने कहा है कि युवाओं के हितों के लिए सरकार पूरी तरह सजग है। युवा किसी के बहकावे में न आएं। Stone pelting and lathicharge on youth protest against ukpsc paper leak scam, cm said govt to fulfill youth aspirations

गांधी पार्क की घटना के बाद सीएम ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से सजग है। पहले की तरह हमने किसी भी भर्ती घोटाले को न तो दबाया है और न छुपाया है। जितने भी मामले सामने आए, हमने उनकी जांच कराकर, जितने भी दोषी हैं, सभी को जेल भेजा है। हमारी सरकार ने यह पहले ही तय कर लिया था कि भर्ती परीक्षाओं में नकल को  रोकने के लिए कड़ा कानून बनायेंगे। देश का सबसे कड़ा नक़ल विरोधी क़ानून हम लेकर आ रहे हैं। प्रदेश के युवाओं के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। हमारी सरकार युवाओं के हित में फैसले ले रही है।  युवाओं से अनुरोध है कि किसी के बहकावे में न आये।”

इससे पहले भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच और बुधवार रात की घटनवा के विरोध में गुरुवार को सुबह से हजारों युवाओं की भीड़ गांधी पार्क के सामने उमड़ी। युवाओं ने घंटाघर से गांधी पार्क तक रोड़ जाम कर दिया। लेकिन शाम को अचानक माहौल हिंसक हो उठा। पुलिस का कहना है कि कुछ युवाओं ने पत्थऱबाजी की। जवाब मे पुलिस ने लाठीचार्ज करके भीड़ को तितर बितर किया और गांधी पार्क की तरफ वाली सड़क पर भेजा। लाठीचार्ज में कई युवाओं को चोटें आई हैं। लाठीचार्ज से युवा और भड़क गए इसके बाद बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार औऱ अन्य युवाओं को गिरफ्तार करके सुद्धोंवाला जेल ले जाया गया। गांधी पार्क पर युवाओं का जमघट लगा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed