2024-05-04

चाइनीज एप्प को आग लगाने आई ‘चिंगारी’, देसी एप्प ने टिकटॉक को दी कड़ी टक्कर, मित्रों को पीछे छोड़ा

देहरादून: गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन के प्रति लोगों की सोच में जबरदस्त बदलाव आया है। बायकॉट चाइना ट्रेंड करते हुए चीनी सामान, गैजेट और एप्प का लगातार विरोध हो रहा है। लोग लाखों की तादात में चीनी एप्प को अनस्टॉल कर रहे हैं। इससे टिकटॉक (TikTok) को खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब टिकटॉक को टक्कर देने के लिए देसी एप्प ‘चिंगारी’(Chingari)  कोलॉन्च किया गया है जिसे देशभर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

19 जून को लॉन्च होने के बाद फौरन ही चिंगारी को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 72 घंटे के भीतर ही  इस ऐप के साढ़े 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हो गए हैं। इस मेड इन इंडिया एप्प को लोग लगातार अच्छी रैंकिंग औक रिव्यू भी दे रहे हैं। अब तक 4.5 स्टार मिल चुके हैं, जो गूगल प्ले स्टोर पर काफी अच्छा माना जाता है। गूगल प्ले स्टोर पर चिंगारी पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

चिंगारी ऐप में क्या है खास ?

चिंगारी भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट विडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। इसमें लोग भारत की विभिन्न भाषाओं में अपने शॉर्ट वीडियो, व्हट्सएप्प स्टेटस वीडियो बना सकते हैं। चिंगारी एप्प में विडियो को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा इस एप्प में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, विडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है।

इस एप्प के डिवेलपर्स ने अपने एक बयान में कहा, ‘मेड इन इंडिया ऐप की पॉप्युलैरिटी लगातार बढ़ रही है क्योंकि यूजर्स चाइनीज सोशल ऐप्स को बॉयकाट कर रहे हैं।’ चिंगारी ऐप के डिवेलपर्स बिस्वात्मा नायक और सिद्धार्थ गौतम ने कहा, ‘पॉप्युलर विडियो शेयरिंग ऐप करीब 5,00,000 यूजर्स सिर्फ घंटे में बना लिए, और सब्सक्राइबर लगातार चिंगारी परिवार में शामिल हो रहे हैं।’

गलवान वैली में चीन और भारतीय सैनिकों की बीच हुई झड़प के बाद भारत में लगातार चीन के प्रॉडक्ट्स को बॉयकाट करने की मुहिम तेज हो रही है। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। घटना 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान वैली में हुई थी।

मित्रों ऐप को पीछे छोड़ा

ऐप डेवेलपर्स का दावा है कि इस एप्प ने टिकटॉक के क्लोन एप्प मित्रों (Mitron) एप्प को पीछे छोड़ दिया है। मित्रों एप्प टिकटॉक के देसी वर्जन के तौर पर लॉन्च किया था। इसे लोगों ने हाथों हाथ लिया। आलम यह रहा कि एक महीने के अंदर ही इस एप्प के डाउनलोड्स की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई। इस एप्प को लेकर भारत में काफी चर्चा हुई थी। बाद में इस एप्प का पाकिस्तानी कनेक्शन भी सामने आया था। इसके बाद इस एप्प को प्ले स्टोर से हटा दिया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed