2024-04-25

खुशखबरी: हो जाएं तैयार, नए साल पर रोजगार के मौके पूरे 4000

4000 vacancies in new year

रैबार डेस्क: नया साल उत्तराखंड के बेरोजगारों के लिए सौगात लेकर आ रहा है। साल 2021 में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 4000 से अधिक पदों पर भर्ती परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी (Employment)। इसके अलावा लगभग 2000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया (Recruitement) शुरू होगी।

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन बड़ी भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसमें स्नातक स्तर की 854, एलटी शिक्षकों की 1431 पद और कनिष्ठ सहायक के 746 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। इसके अलावा चयन आयोग में विभिन्न विभागों में 1000 पदों की चयन प्रक्रिया पूरी होनी है। इन पदों की लिखित परीक्षा आयोजित करने की तैयारी है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक नए साल में लगभग 4000 पदों की भर्ती परीक्षाएं कराने की तैयारियां चल रही है। इन पदों पर जून- जुलाई 2021 तक चयन प्रक्रिया पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

आयोग का कहना है कि कोरोनावायरस महामारी की वजह से प्रक्रिया में देरी हुई। जिन पदों पर अभ्यर्थियों की संख्या कम है, उन पदों पर पहली बार ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई है। जिन पदों पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, नए साल में उन पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू होगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार रोजगार सृजन को लेकर विभिन्न एजेंसियों को दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं। पिछले दिनों सीएम ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग व लोकसेवा आयोग को निर्देश दिया था कि जल्द जल्द से खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाय। इसी क्रम में पिछले 4 माह से UKSSSC ने कोरोना की वजह से लंबित विभिन्न पदों की भर्ती में तेजी दिखाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed