2024-03-29

अब दिल्ली-कोटद्वार और दिल्ली-टनकपुर के बीच भी दौड़ेंगी जनशताब्दी एक्सप्रेस,रेल मंत्रालय की मिली मंजूरी

2 new janshatabdi express

रैबार डेस्क: गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार तथा सीमांत कस्बे टनकपुर को जनशताब्दी एक्सप्रेस (Janshatabdi Express) का तोहफा मिला है। उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी (Anil Baluni) के प्रयासों से राज्य में जल्द ही 2 नई जनशताब्दी एक्सप्रेस शुरू होने वाली हैं। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली कोटद्वार तथा दिल्ली टनकपुर के बीच 2 नई जनशताब्दी ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अनिल बलूनी को पत्र भेजकर ये खुशखबरी दी है। पत्र में कहा है कि रेल मंत्रालय जल्द ही दोनों ट्रेनों की समयसारिणी भी जारी कर देगा। बता दें कि अनिल बलूनी ने 17 नवंबर 2020 को रेल मंत्री को भेजे पत्र में अनुरोध किया था कि टनकपुर और कोटद्वार से बड़ी मात्रा में लोगों को आवागमन मे सुविधा की जरूरत है। इस हेतु दोनों स्थानों से दिल्ली के लिए जनशताब्दी एक्सप्रेस चलाने की मांग की गई थी।

इस पत्र पर त्वरित निर्णय लेने के लिए बलूनी ने रेल मंत्री का आभार प्रकट किया। कहा कि इन दोनों ट्रेनों के संचालन से खासतौर पर उत्तराखंड के विद्यार्थियों, रोगियों और नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिलेगी

टनकपुर-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से पिथौरागढ़ चंपावत और ऊधमसिंह नगर के नागरिकों को सुविधा मिलेगी। उसी तरह कोटद्वार-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गढ़वाल मंडल के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में राज्य की जनता के साथ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी सुविधाजनक रेल सेवा मिलेगी, सामरिक दृष्टि से भी यह लाभकारी सिद्ध होगी।

बलूनी ने कहा कि मोदी सरकार आमजन की सेवा-सुविधा के लिए कृतसंकल्प है। मोदी सरकार के कालखंड में उत्तराखंड में रेल क्षेत्र में क्रांति हुई है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed