2024-04-30

उत्तराखंड से दिल्ली, यूपी के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू

Roadways service starts from uttarakhand to delhi

रैबार डेस्क: लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड से दिल्ली, यूपी, राजस्थान के लिए रोडवेज (inter state transport uttarakhand roadways) बस संचालन शुरू हो गया है। बुधवार शाम से यूपी होते हुए दिल्ली के लिए रोडवेज की बसें चलने लगी। कोविड कि वजह से यूपी सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक लगाई थी, जिस वजह से उत्तराखंड की बसें भी नहीं चल पा रही थी। आज से देहरादून, हरिद्वार, रुड़की, कोटद्वार से दिल्ली के लिए बस संचालन पूरी तरह से सुचारु हो जाएगा।

दरअसल उत्तर प्रदेश ने कोरोना के कारण अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक लगा दी थी। इससे उत्तराखंड की बसें यूपी, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान नहीं जा पा रही थी। स्थिति में सुधार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर वार्ता की थी। शासन स्तर से भी परिवहन जल्द शुरू करने के प्रयास किए जा रहे थे। इसके बाद बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने अंतरराज्यीय परिवहन को मंजूरी दी।

यूपी से बुधावर दोपहर बाद जैसे ही अनुमति पत्र मिला, वैसे ही उत्तराखंड परिवहन निगम ने बस सेवा शुरू कर दी। शाम को और रात को दून से 15 बसें ही दिल्ली भेजी गई। यूपी में संचालन पर रोक हटते ही अब गढ़वाल कुमाऊँ के बीच परिवहन सुचारू हो जाएगा। ऋषिकेश व कोटद्वार डिपो से भी दिल्ली के लिए बसें चलेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed