2024-05-02

Good News:100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, 200 यूनिट तक आधे दाम पर देने की तैयारी

Free electricity till 100 unit

रैबार डेस्क: उत्तराखंड के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार जल्द ही उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली (free electricity till 100 unit) उपलब्ध कराएगी। ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने यह घोषणा की है। जल्द ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में पास कराया जाएगा। इससे करीब 8 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

ऊर्जा विभाग का कार्यभार संभालने के बाद आज कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने विभाग की समीक्षा की। हरक ने कहा कि 100 यूनिट या इससे कम बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली मिलेगी, और 200 यूनिट तक खर्च करने पर 50% बिल भरना पड़ेगा। यानी जो परिवार महीने में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है, उसे बिजली का बिल नहीं भरना होगा। इससे प्रदेश के 8 लाख उपभोक्ताओं को सीधा फायदा पहुंचेगा। इसके अलावा 100 से 200 यूनिट के बीच यदि कोई परिवार बिजली खर्च करता है तो उसे 50% बिजली के दाम अदा करने होंगे। इससे भी करीब 5 लाख उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचेगा।

इसके अलावा ऊर्जा मंत्री ने एक और बड़ी राहत दी है। कोविड काल मे बिजली के बिल पर सरचार्ज भुगतान की छूट को 31 अक्टूबर 2021 तक बढ़ाया गया है। यानी अब अक्टूबर तक सरचार्ज का भुगतान माफ रहेगा। हरक सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed