2024-04-24

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, इस दिन से होंगी 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

रैबार डेस्क:  उत्तराखंड के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षाओं की तिथि जारी कर दी है। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी जो 6 अप्रैल तक चलेगी। पिछले लंबे समय से उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की तरफ से इसकी तैयारियां की जा रही थी। uttarakhand board 10th and 12th exams datesheet announced

तय शेड्यूल के अनुसार 16 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी जो 6 अप्रैल तक चलेगी इसके अलावा 1 फरवरी से 28 फरवरी तक प्रैक्टिकल करवाए जाएंगे। शेड्यूल के मुताबिक 16 मार्च को इंटरमीडिएट की हिंदी की परीक्षा रखी गई है जबकि 17 मार्च से हाईस्कूल की परीक्षा शुरू होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में भी पहला पेपर हिंदी का ही रखा गया है। 18 मार्च को इंटरमीडिएट में भूगोल तो हाई स्कूल में उर्दू पंजाबी बंगाली की परीक्षा रखी गई है

10वीं में विज्ञान की परीक्षा 21 मार्च को है तो 24 को अंग्रेजी की परीक्षा रखी गई है। 28 मार्च को गणित की परीक्षा हाई स्कूल में होगी। इंटरमीडिएट के लिए 25 को गणित और 3 अप्रैल को अंग्रेजी की परीक्षा है। 5 अप्रैल को इतिहास और 6 को गृह विज्ञान की परीक्षा रखी गई है। बता दें कि उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग काफी समय से लगातार तैयारी कर रहा था इसके लिए बोर्ड के परीक्षार्थियों को विशेष रूप से तैयारी कराने के निर्देश भी दिए गए थे इसमें अतिरिक्त कक्षाएं संचालित करने के लिए भी कहा गया था  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed