2024-04-27

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड सरकार अलर्ट पर, सीएम ने दिए जरूरी निर्देश

रैबार डेस्क:  अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट मिलने से हड़कंप है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत समेत तमाम देशों को इस बारे में आगाह किया है। उत्तराखंड में भी कोरोना के नए वैरिएंट के प्रति सतर्कता बरती जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कोरोना (Uttarakhand alert mode in wake of new OMICRON  variant of covid19) के नए वैरिएंट के दृष्टिगत प्रदेश वासियों से अपील की है कि कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पूरा पालन करें।

मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करके सतर्तका बरतन के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव, डीजीपी एवं सचिव स्वास्थ्य को कोरोना के नए वैरिएंट की दृष्टिगत कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन सुनिश्चित कराने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो।

सीएम ने कहा है कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में पूरा जन सहयोग मिला है। राज्य सरकार द्वारा कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सभी तैयारियां की गई है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों का अभी दूसरा टीका नहीं लगा है, समय होते ही टीकाकरण करा लें। मास्क का उपयोग जरूर करें एवं एक दूसरे से उचित दूरी बनाए रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed