2024-05-08

देहरादून: देशभर में लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने के साथ उत्तराखंड में भी कुछ नियमों में बदलाव किया गया है। राज्य में जिलों की कैटेगरी मे बदलाव किया गया है। सभी जिलों में सभी प्रकार की दुकानों को खोलने का फैसला किया गया है। साथ ही कुछ शहरों में ऑड इवन फॉर्मूले से वाहन चलाने की घोषणा हुई है।

सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि उत्तराखंड के किसी भी जिले को अब रेड जोन में नही रखा गया है। नई कैटेगरी के अनुसार

अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल, पौड़ी उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है,

जबकि बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में रख गया है।

ग्रीन जोन जिलों में एक भी कोरोना का केस नहीं आया है। जबकि पहले ग्रीन जोन मे शामिल पौड़ी, अल्मोड़ा, उत्तरकाशी में हाल के दिनों में कोराना के मामले सामने आने के बाद उनकी कैटेगरी बदली गई है। हरिद्वार जिले में सभी मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए, इसलिए अब हरिद्वार को रेड जोन से बाहर रखकर ग्रीन जोन मे रखा गया है।

ऑड इवन फॉर्मूला

उत्तराखंड में फिलहाल कुछ दिनों के लिए हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार जैसे शहरों में वाहनों के लिए ऑड इवन फॉर्मूला निकाला गया है। यानी महीने की सम तारीख वाले दिनों वे ही गाड़िय़ां चलेंगी जिनके नंबर का आखिरी अंक 0,2,4,6,8 है। इसी तरह जिन वाहनों का नंबर प्लेट का आखिरी अंक 1,3,5,7,9 है वे विषम तारीखों के दिनों में चलेंगे।

सभी दुकानें खुलेंगी

नई गाइडलाइन के अनुसार उत्तराखंड में तय सीमा तक सभी प्रकार की दुकानें खुली रहेंगी। केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक ही दुकानों को खोला जा सकेगा। सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाना अनिवार्य होगा।

उत्तराखंड सरकार ने चौथे लॉकडाउन के लिए विस्तृत दिशानिर्देश तैयार कर रही है जो देर रात तक सामने आएंगे, लेकिन फिलहाल जो फौरी निर्णय लिए गए हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।

1- हल्द्वानी, रुद्रपुर, काशीपुर, हरिद्वार, देहरादून, कोटद्वार में ऑड इवन फॉर्मूले से चलेंगे वाहन

2- सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित

3- सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक पुरानी व्यवस्था के तहत ही रहेगा लॉकडाउन 4

4- शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक पूर्णत लॉकडाउन रहेगा।

5- मॉल सिनेमा घर बंद रहेंगे.. स्कूल बंद रहेंगे

6- अल्मोड़ा, देहरादून, नैनीताल,पौड़ी उधमसिंहनगर, उत्तरकाशी ऑरेंज जोन में शामिल।

7- बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल।

8- ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन में सभी दुकाने खोलने का लिया गया निर्णय।

9- दुकानें खोलने में केंद्र सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed