2024-04-19

शनिवार को आए 6 नए केस, उत्तराखंड में 88 पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

देहरादून: दूसरे प्रदेशों से  प्रवासियों के उत्तराखंड पहुंचने के साथ ही राज्य मे कोरोना मरीजों की संखया मे तेजी से इजाफा हो रहा है। शनिवार को 6 नए मामेल सामने आने केसाथ हू प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 88 तक पहुंच गई है। हालांकि अभीतक 51 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, इस तरह प्रदेश में अभी 36 केस एक्टिव हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को जो 6 नए मामले पॉजिटिव पाए गए उनमें से 4 देहरादून जिले से तथा 2ऊदम सिंह नगर जिले से हैं। देहरादून के चारों संक्रमित, दून अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों के परिजन हैं। इन्हें भी संदिग्ध मानकर इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।

इसके साथ ही दो मामले ऊधमसिंहनगर जिले में सामने आए हैं। इसमें एक रुद्रपुर जिला अस्पताल में और एक एलडी भट्ट अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड में भर्ती है। रुद्रपुर का युवक दिल्ली से और काशीपुर का युवक महाराष्ट्र से आया था। इन दोनों के नमूने जांच के लिए हल्द्वानी भेजे गए थे।

पिछले तीन दिनों में कोरोना ने तेजी से रफ्तार पकड़ी है। जैसे जैसे प्रवासी उत्तराखंड में आ रहे हैं, हर दिन पॉटिजिव मामले सामने आ रहे हैं। पिछले तीन दिन में 16 केस आए हैं।

चिंताजनक बात ये हैग कि उत्तराखड मे कोरोना के मामले दोगुना होने की दर 19 दिन रह गई थी, पहल यह 30 दिन तक पहुंच गई थी। इसी तरह रिकवरी रेट भी 68 प्रतिशत से घटकर 58 प्रतिशत तक आ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed