2024-04-27

बदरी-केदार की भव्यता से अभिभूत नजर आए उपराष्ट्रपति, दर्शन के बाद ईश्वर से की देश की सुख समृद्धि की कामना

vice president visits, offers prayer at badrinath kedarnath dham

रैबार डेस्क:  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक किया औऱ देश में सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने बदरीनाथ धाम के भी दर्शन किए। बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद उपराष्ट्रपति देहरादून के लिए रवाना हो गए। दोनों धामों में राज्यपाल ले.ज.(से.नि.) गुरमीत सिंह ने उनकी अगुवाई की।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़  के साथ भगवान बदरी-विशाल के दर्शन किए। इस मौके पर उपराष्ट्रपति ने भगवान बदरी विशाल की पूजा कर देश की एकता, अखंडता और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में करीब 25 मिनट तक बदरी-विशाल की वेदपाठ एवं विशेष पूजा की। बदरीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी एवं तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा संपन्न की और प्रसाद स्वरूप उन्हें बदरीनाथ की तुलसी माला, प्रसाद और अंग वस्त्र भेंट किए। उपराष्ट्रपति ने बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन स्वीकार किया और बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली।

इससे पहले राष्ट्रपति आज सुबह उपराष्ट्रपति केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां हेलीपैड से उतरने के बाद उन्होंने केदार घाटी के बारे में जानकारी ली। कुछ देर सेफ हाउस में रुकने के बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दर्शन के लिए मंदिर के अंदर पहुंचे। बाबा केदारनाथ मंदिर में प्रवेश कर रुद्राभिषेक एवं विशेष पूजा-अर्चना कर देश की खुशहाली एवं जनकल्याण की कामना की। केदारधाम की भव्यता से उपराष्ट्रपति मोहित नजर आए। उन्होंने एक्स पर लिखा है, जय श्री केदार! गढ़वाल हिमालय की गोद में, मंदाकिनी के तट पर केदारनाथ धाम में सदाशिव के दर्शन कर मन अभिभूत हो गया! केदारनाथ धाम के पुनर्निर्माण से मंदिर परिसर की सुगम्यता और सुंदरता में हुई वृद्धि सराहनीय है। भक्तहितकारी और दया के सागर शिव सभी देशवासियों को सुख और समृद्धि प्रदान करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed