2024-04-29

पौड़ी: PWD ने दिए आठवें अजूबे की जांच के निर्देश, गढ़वाल डिवीजन के CE ने पुल को दी क्लीन चिट

PAURI BUS STAND BRIDGE GARDER ROW

रैबार डेस्क: पौडी बस अड्डे पर गार्डर पुल इन दिनो सोशल मीडिया पर छाया है। इस पर तरह तरह के मीम्स बन रहे हैं। वही स्थानीय लोगों की मानें तो सुरक्षा की दृष्टि से ये गंभीर चूक है और इसी वजह से लोग इस गार्डर को हटाने की मांग कर रहे हैं। एक तरफ बस अड्डे की छत पर और दूसरी तरफ सड़क पर टिके इस गार्डर पुल को सोशल मीडिया पर लोग आठवां अजूबा मान रहे हैं। पौड़ी बस अड्डे का निर्माण लंबे समय से पूरा नहीं हुआ है, इस वजह से भी ये गार्डर पुल सुर्खियों में आ गया है।

दरअसल पौडी बस अड्डे को माल रोड से जोड़ने के लिए 48 टन वजन का लोहे का गार्डर लगाया गया है। इसका एक सिरा सड़क पर और दूसरा सिरा बसअड्डे की छत पर टिका है। सोशल मीडिया पर चर्चाओं के बाद स्थानीय लोगों ने गार्डर पुल की जांच की मांग उठाई है। बवाल बढ़ता देख उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता डीके यादव ने पौड़ी बस अड्डे पर बनाये जा रहे गार्डर पुल की जांच करने के आदेश मुख्य अभियंता गढ़वाल को दिए हैं।

जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता-गढ़वाल रमेश चंद्र शर्मा ने टीम के साथ पुल का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसकी डिजाइन का भलीभांति अध्ययन कर लिया गया है। बस अड्डे पर लगे गार्डर पुल को आईआईटी मुंबई द्वारा पूरी कसौटी के साथ तैयार किया गया है। शर्मा ने कहा कि पुल समेत पूरे बस स्टेशन को तैयार करने के लिए करीब 3 करोड़ 68 लाख रुपए का बजट स्वीकृत है। जल्द ही गार्डर पुल को तैयार कर इसमें वाहनों की आवाजाही सुचारू की जाएगी, जो कि बस स्टेशन की ऊपरी मंजिल को माल रोड से जोड़ने का काम करेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से बस अड्डे के निर्माण पर विभाग द्वारा किसी तरह से भी समझौता नहीं किया गया है। इसकी गुणवत्ता का ध्यान विशेषज्ञों की निगरानी किया जा रहा है।

बेनाम ने कहा छवि धूमिल न करें

बहुचर्चित पुल के गार्डर पर पौड़ी नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लिया। बेनाम ने कहा कि कुछ अनुभवहीन लोगों द्वारा इसे हल्के में लिया गया, जो कि उनकी कम समझ को दर्शाता है। बेनाम ने कहा कि बस अड्डे के निर्माण को लेकर तेजी से कार्य किया जा रहा है। जबकि दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बिना सोचे समझे बस अड्डे की फोटो वायरल की जा रही है,इससे शहर की छवि भी धूमिल होती जा रही है। तकनीकी विशेषज्ञों ने गार्डर पुल को सही बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed