2024-05-13

कुंभनगरी में बड़ा हादसा, हर की पौड़ी पर दीवार गिरी, जानमाल का नुकसान नहीं, देखिए तस्वीरें…

हरिद्वार: कुंभनगरी हरिद्वार में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, हालांकि इसमे जान माल का बड़ा नुकसान होने से टल गया। माना जा रहा है कि यह हादसा आकाशीय बिजली गिरने से हुआ। हरकी पौड़ी के ब्रह्मकुंड के ऊपर सड़क पर आकाशीय बिजली गिरने से वहां खड़ी दीवार का एक बड़ा हिस्सा ट्रांसफार्मर समेत भरभराकर गिर गया।

हालांकि घटना के वक्त आसपास किसी के ना होने के कारण किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना के बाद आसपास की क्षेत्र की बिजली बाधित हो गई।

देखिए हर की पौड़ी पर हुए हादसे की तस्वीरें…

पुलिस प्रशासन और श्री गंगा सभा के सेवादारों ने आसपास बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं का हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर जाना रोक कर क्षेत्र में फैले मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

प्रदेशभर में बारिश का कहर

उधर देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम सुहावना हो गया। लेकिन पर्वतीय जिलों में जलभराव और भूस्खलन से कई जगह मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। बीते रविवार को पिथौरागढ़ की बंगापानी तहसील के दो गांवों में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। गैला पत्थरकोट गांव में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि 5 से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, टांगा गांव में चार मकान जमींदोज हो गए हैं। इन घरों में सो रहे 11 लोग अभी तक लापता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed