2024-04-28

CM बोले जल्द शुरू होगा भूमि बंदोबस्त, सतपुली-खैरासैंण की जनता को मिली कई सौगातें

सतपुली(पौड़ी):  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि उत्तराखंड में जल्द ही भू-बंदोबस्त की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य में भूमि बंदोबस्त लंबे समय से नहीं हुआ है, जल्द भूमि बंदोबस्त की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। सीएम ने कहा कि  पर्वतीय क्षेत्रों में खेती का अधिकांश कार्य महिलाएं करती हैं, इसलिए भूमि पर पति के साथ उनका अधिकार भी होना चाहिए ताकि उन्हें लोन लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सरकार जल्द ही कानून बनाने जा रही है।

इन योजनाओं का शिलान्यास

सोमवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने पैतृक गांव खैरासैंण के दौरे पर थे। इस दौरान सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं की व कई करोड़ों के कार्यों का सिलान्यास किया। सीएम ने राजकीय महाविद्यालय खैरासैंण का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 7.27 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें खैरासैंण में डिग्री कॉलेज भवन का निर्माण कम्युनिटी टूरिज्म को प्रोत्साहन देने हेतु खैरासैंण (सतपुली)  पर्यटक परिसर, खैरासैंण-बयाली मोटर मार्ग पर स्टील गर्डर सेतु निर्माण व खैरासैंण-बयाली मोटर मार्ग के डामरीकरण के कार्य शामिल हैं।  इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए अपनी कीमती भूमि शिक्षा के लिए दान करने वाले खैरासैंण व आसपास के ग्रामीण साधुवाद के पात्र हैं।

अर्धसैनिक बलों के लिए कैंटीन बनेगी

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोटद्वार में अर्द्ध सैनिक बलों के लिए कैंटीन के लिए भूमि दी जायेगी। सतपुली में पार्किंग के लिए 3 करोड़ 26 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। यहां पर भवन एवं पब्लिक यूटिलिटी की व्यवस्थाएं भी की जायेंगी। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र में विभिन्न सड़क मार्गों के निर्माण की घोषणाएं की।

स्वरोजगार के मौके हजार

इस असर पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लाई हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 150 प्रकृति के कार्यों को शामिल किया गया है। किसानों के लिए 3 लाख तक का  एवं महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त ऋण राज्य सरकार द्वारा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना के तहत छोटे-छोटे सोलर प्रोजक्ट लगाये जायेंगे। जिससे 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इस योजना में 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जायेगी। पिरूल की पत्तियों से बिजली बनाने का कार्य शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed