2024-05-09

नर्सिंग स्टाफ के 2621 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, अब वर्षवार होगी नियुक्ति

nursing staff vacancies

रैबार डेस्क: नियमावली के फेर में लंबे समय से नर्सिंग स्टाफ के 2621 पदों पर अटकी भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट (Year wise selection on 2621 post of nursing staff) बैठक के बाद नर्सिंग सेवा नियमावली में संशोधन किया गया है जिसके तहत अब मेरिट के आधार पर वर्षवार नियुक्ति को हरी झंडी मिल गई है।

कैबिनेट ने उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली, 2021 को स्वीकृति दी। 2015 में इस नियमावली के नियम-15 को संशोधित कर वर्षवार योग्यताक्रम के आधार पर चयन करने के स्थान पर सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराने का प्रवधान किया गया था। अब दोबारा इसमें संशोधन कर वर्षवार मेरिट के आधार पर चयन करने की व्यवस्था की गई है। यानि अब सभी पदों के लिए लिखित परीक्षा नहीं होगी।

इससे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित सेवा) नियमावली, 2015 के नियम 15 (4) सीधी भर्ती की प्रक्रिया में यह व्यवस्था थी कि सीधी भर्ती महानिदेशक स्वास्थ्य की अध्यक्षता में गठित चयन समिति के माध्यम से मेरिट के आधार पर की जाएगी। इसके विरोध में नर्सिंग स्टाफ का आंदोलन भी चला था। नियमावली की इस व्यवस्था को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी। बाद में हाईकोर्ट ने आदेश के क्रम में राज्य सरकार ने लिखित परीक्षा कराने के निर्णय की सूचना हाईकोर्ट को दी थी।

2020 में संशोधित नियमावली के आधार पर नर्सिंग के 1238 पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से भर्ती के लिए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने विज्ञप्ति जारी की थी। बाद में परिषद ने इस परीक्षा कराने में असमर्थता जता दी। इसके बाद उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड को यह जिम्मा दिया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed