2024-05-03

देहरादून: पुलिया पार करते समय उफनते नाले में बहा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी

youth swept away in nalla

रैबार डेस्क: भारी बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक जनजीवन अस्तव्स्त है। पहाड़ों पर भूस्खलन से कई राजमार्ग और रास्ते बंद हैं। बारिश के कारण मैदानी क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर हैं। देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में एक युवक पुलिया पार करते हुए उफनाते नाले में गिरकर बह गया। फिलहाल युवक की तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक रायपुर थाना क्षेत्र में 32 साल का रोहित गोयल अपने दो बच्चों के साथ देहरादून की डीएस कॉलोनी में रहता है। रोहित गोयल प्रिंटिंग प्रेस में मोहब्बेवाला में काम करता है। बताया जा रहा है कि रोहित गोयल डीएस कॉलोनी से लगते हुए नाले के ऊपर बनी पुलिया पार कर रहा था, तभी पानी का बहाव इतना तेज आया कि रोहित गोयल को संभलने का मौका भी नहीं मिला और वो पुलिया से सीधे नीचे नाले में बह गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर एसडीआरएफ के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और रोहित की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करनापड़ रहा है। भूस्खलन, जलभराव औऱ नदी नालों में उफान से आपदा जैसे हालात हो रखे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed