2024-05-02

तीसरी लहर की दस्तक? 16 माह की बच्ची कोविड पॉजिटिव, पिथौरागढ़ में डेल्टा+ वैरिएंट के 3 केस

covid 3rd wave

रैबार डेस्क: प्रदेश में कोरोना के घटते मामलों से लग रहा है कि कोरोना का हाथी निकल गया , बस पूंछ रह गई है। लेकिन जरा सी लापरवाही बरती तो ये पूंछ ही खेल बिगाड़ सकती है। दरअसल कोविड की तीसरी लहर (Third wave of covid) की आशंका के चलते खतरा अभी टला नहीं है। देहरादून में 16 माह की (16 month old kid covid positive) बच्ची के कोविड पॉजिटिव मिली है। पिथौरागढ़ में भी डेल्टा प्लस वैरिएंट (Delta Plus variant) के तीन केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ रही हैं।


देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती एक 16 माह की बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बच्ची के कोरोना संक्रमित मिलने को तीसरी लहर की दस्तक के रूप में देखा जा रहा है। फिलहाल बच्ची की हालत सामान्य है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में बच्ची का उपचार चल रहा है। दून अस्पताल में करीब एक महीने बाद कोई बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। बाल रोग विभाग के एचओडी डा. अशोक कुमार ने बताया कि बच्ची को खांसी-जुकाम की शिकायत नहीं थी। एहतियात के तौर पर उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार सुबह बच्ची की जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची पीआईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत सामान्य है।


उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार काफी हद तक काबू में है। लेकिन दूसरे राज्यों या विदेशों से आवाजाही जारी रहने के कारण कभी भी तीसरी लहर की दस्तक का डर सता रहा है। त्योहारों के सीजन में बाजारों में भीड़, पर्यटक स्थलों पर टूटते कोरोना के मानक औऱ राजनीतिक कार्यक्रमों में भीड़ कभी भी तीसरी लहर को दावत दे सकते हैं।


उधर पिथौरागढ़ में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के 3 मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। जिले में डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक से चिंताएं बढ़ गई हैं। ये तीनों लोग पहले भी कोविड पॉजिटव आ चुके हैं। धारचूला सीएचसी को पिथौरागढ़ जिले के सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने एक पत्र जारी करके कहा है कि पूर्व में धारचूला के 3 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी। इनमें 2 भारतीय व 1 नेपाली नागरिक शामिल था। हल्द्वानी लैब से डेल्टा प्लस वेरिएंट की पहचान को इन लोगों के सैंपल नई दिल्ली स्थित एनसीडीसी लैब भेजे गए 24 अगस्त को तीनों लोगों के सैंपल में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट एवाई.12 होने की पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed