2024-04-26

पहाड़ में तेजी सै फैला कोरोना का प्रकोप, एक दिन में 27 मामले, पिछले 10 दिन में 101 केस बढ़े

देहरादून: शनिवार की सुबह उत्तराखंड के लिए बुरी खबर लेकर आई।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 20 नए कोरोना के मरीज पाए गए हैं। शुक्रवार को 7 नए मरीज पाए गए थे, उसके बाद  देर रात 20 नए केस की पुष्टि हुई है। इस तरह शुक्रवार को कुल 27 मरीज पॉजिटिव पाए गए। उत्तराखंड में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 173 पहुंच गई है।

खास बात ये है कि प्रवासियों के आगमन के साथ अब पहाड़ में कोरोना वायरस अपनी जड़ें जमा रहा है।  चंपावत और पिथौरागढ़ जैसे जिलों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब केवल रुद्रप्रय़ाग जिला ऐसा है जहां एक भी मामला नहीं आया है। जो नए 20 मले सामने आए हैं उनमें से 7 चंपावत जिले में, अल्मोड़ा व उत्तरकाशी में 3-3, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 2-2 जबकि हरिद्वार में एक मामला पाया गया है। गुरुग्राम, मुंबई व अन्य जगहों से चंपावत लौटे 39 लोगों को बनबसा में कोरेंटाइन किया गया था, जिनकी रैंडम सैंपलिंग की गई थी। इनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

आलम ये है कि पिछले 10 दिन में कोरोन के 101 नए मामले पाए गए हैं। 31 मई को जहा राज्य में कोरोनाके 42 केस थे, 23 मई की सुबह तक ये आंकड़ा 173 पहुंच गया है। चिंता की बात ये है कि इन 10 दिनों में केवल 10 लोग स्वस्थ हुए हैं। उत्तराखंड में रिकवरी रेट तेजी से गिरकर 32 प्रतिशत तक पहुंच गया है। अब तक कुल 56 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

उत्तराखंड में अब जिलावार स्थिति

देहरादून – 56  

हरिद्वार- 13

टिहरी – 6

पौड़ी –  4

रुद्रप्रयाग- 0

चमोली-  1

उत्तरकाशी-  10

अल्मोड़ा-  7

पिथौरागढ़- 2

बागेश्वर-  6

चंपावत- 7

नैनीताल-  30

ऊधमसिंह नगर-  31

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed