2024-04-23

महल सिंह हत्याकांड- कनाडा में रची गई स्टोन क्रेशर मालिक के मर्डर की साजिश, 3 आरोपी गिरफ्तार

3 arrested in mahal sinmgh murder case kashipur

रैबार डेस्क:  काशीपुर में स्टोन क्रेशर मालिक महल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस हत्याकांड में इंटरनेशनल साजिश का खुलासा हुआ है। मामले में लोकल स्तर पर साजिश रचने वाले, करवाने वाले स्टोन क्रशर के मुंशी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सीएम पुष्कर धामी और डीजीपी अशोक कुमार ने रविवार को मामले के खुलासे के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था, जिसके बाद ये त्वरित कार्रवाई की गई है। (3 arrested in stone crusher owner murder case in kashipur)

हत्या का कनाडा कनेक्शन

स्टोन क्रशर मालिक महल सिंह की 13 अक्टूबर को घर में अखबार पढ़ते समय हत्या कर दी गई थी। महल के भतीजे कर्मपाल ने कनाडा में रह रहे एनआरआई हरजीत सिंह उर्फ काले पर शक जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार को डीआईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे, एसएसपी उधमसिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी, एसपी काशीपुर चंद्र मोहन सिंह, एसपी क्राइम अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से घटना का कोतवाली में खुलासा किया। स्टोन क्रशर में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद के चलते कनाडा में रह रहे एनआरआई ट्रांसपोर्टर ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी। डीआईजी ने बताया कि महल सिंह का हरजीत सिंह से स्टोन क्रेशर में हिस्सेदारी को लेकर विवाद चल रहा था। हरजीत को लगता था कि उसे स्टोन क्रशर में पर्याप्त हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। इसी दुश्मनी को लेकर उसने किराए के शूटरों के जरिए इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

घटना की साजिश स्थानीय स्तर पर गुलजारपुर गांव निवासी प्रभजोत सिंह पन्नू उर्फ प्रभजीत सिंह ने रची। कनाडा में रह रहे हरजीत का काशीपुर का सारा काम प्रभजोत ही देखता है। प्रभजोत हरजीत के साथ मिलकर स्टोन क्रशर लगाना चाहता है। स्टोन क्रशर का मालिक बनने के लालच ने उसे हत्यारोपी बना दिया। डीआईजी के अनुसार हरजीत के भेजे हुए किराए के शूटरों को प्रभजोत ने ही गाड़ी उपलब्ध कराई थी, उन्हें महल सिंह की रेकी करने में मदद की और हत्या की पूरी साजिश रची। डीआईजी ने कहा कि यह एक इंटरनेशनल साजिश है, जिसका हमारी पुलिस ने पर्दाफाश किया है। घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि घटना का मुख्य आरोपी हरजीत सिंह कनाडा में रहकर ट्रांसपोर्ट का काम करता है । इस घटना में उसी तरह का गिरोह शामिल है जिस तरह के गिरोहों ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना को लेकर पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। आरोपियों की कॉल डिटेल भी निकाल ली गई है। उन्होंने कहा कि वारदात में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। उनकी संपत्ति जब्त करने के साथ ही घर पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा। इस षड्यंत्र में शामिल गुलजारपुर निवासी रजविंदर कौर और सुखदेव सिंह उर्फ सेवी को भी गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed