2024-04-27

त्योहारों पर कोरोना का साया, आज आए 473 मामले, 9 लोगों की मौत

Corona infection decrease, death increased

देहरादून: त्योहारी सीजन (festive season) में बाजारों में भीड़ बढ़ते ही कोरोना (corona virus) के मामले भी अचानक बढ़ने लगे हैं। पिछले हफ्ते काफी हद तक नियंत्रण में रहने के बाद फिर से कोरोना के केस बढ़े हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 473 मामले सामने आए जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा 64538 पहुंच गया है।

शुक्रवार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सबसे ज्यादा 163 मामले देहरादून जिले में दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त ऊधमसिंह नगर में 57, हरिद्वार में 55, चमोली में 48, पौड़ी में 40 व नैनीताल में 39 कोरोना संक्रमित पाए गए। प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 64538 हो गई है।

शुक्रवार को 404 मरीजों ने कोरोना को मात दी। राज्य में एक्टिव केस 3736 पहुंच गए हैं जबकि रिकवरी रेट 91.77% है। शुक्रवार को 9 मरीजों ने दम तोड़ा जिससे कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1056 हो गई है। 4 मौतें देहरादून में, 3 पौड़ी में जबकि हल्द्वानी और पिथौरागढ़ में एक एक कोरोना मरीज की मृत्यु हुई है।

त्योहार के मौसम में बाजारों में भीड़ देखी जा रही है। लोग कोविड मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग तार तार हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में खतरा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन के लिए भी यह किसी चुनौती से कम नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed