2024-04-28

पौड़ी: 4 विकासखंडों में 80 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव, 5 दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

80 teachers covid positive in Pauri

पौड़ी में 80 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव। 4 विकासखंडों में 5 दिन स्कूल बंद रहेंगे।शिक्षा विभाग ने उठाया कदम। 2 नवंबर स्कूल खोले गए थे।

पौड़ी: उत्तराखंड में 10वीं, 12वीं की कक्षाएं शुरू होते ही कोरोना का साया मंडराने लगा है। पौड़ी (Pauri) जिले के 4 विकासखंडों में 70 से 80 शिक्षक कोरोना पॉजिटिव (teachers corona positive) निकले हैं। इसके बाद इन विकासखंडों के सभी स्कूलों (school) को एहतियात के तौर पर 5 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विभाग को इन शिक्षकों में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली। जानकारी के अनुसार 2 नवंबर को स्कूल खुलने के साथ ही सभी जगह शिक्षकों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। इसके तहत जिले के पाबौ, पौड़ी, खिर्सू व कोट विकासखंडों में विगत दिनों हुई जांच में 70 से 80 शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।विभाग ने छात्र छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर उक्त ब्लॉक में स्कूलों को 5 दिन तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान स्कूलों में प्रॉपर सेनेटाइजेशन किया जाएगा। संक्रमित शिक्षक शिक्षिकाओं को कोविड सेंटर में आइसोलेट किया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से स्कूलों में कोई लापरवाही न कि जाय। व कोविड गाइडलाइन के लिए जारी आदेशों का गंभीरता से पालन किया जाय।

बता दें कि करीब 8 महीने बाद सरकार ने 2 नवंबर से स्कूल खोलने का फैसला किया था। अभी फिलहाल 10वीं व 12वीं की कक्षाएं संचालित हो रही हैं। पौड़ी जिले में स्कूल खुलने पर छात्र छात्राओं में उत्साह नजर आ रहा है।

पौड़ी में आज 118 केस,उत्तराखंड में 480 मामले

प्रदेश में कुछ दिन स्थिर रहने के बाद आज फिर कोरोना के आंकड़ों में उछाल आया। आज कुल 480 मामले सामने आए। सबसे ज्यादा 118 लोग पौड़ी में पॉजिटिव निकले। इसके अलावा देहरादून में 84, व रुद्रप्रयाग में 73 केस मिले। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 64065 हो गई है।

गुरुवार को 602 लोग स्वस्थ हुए जिससे रिकवरी रेट 91.82% पहुंच गया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 3680 है। गुरुवार को 9 लोगों ने कोरोना से दम तोड़ा जिससे मरने वालों का कुल आंकड़ा 1047 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed