2024-03-29

अटपटे बयान पर ट्रोल हुए धन सिंह रावत, हरदा ने कर दी भारत रत्न देने की सिफारिश

HArish rawat trolled dhan singh rawat

रैबार डेस्क: उत्तराखंड में मानसून जमकर कहर बरपा रहा है। भारी बारिश, बादल फटने, भूस्खलन से हर तरफ जनजीवन अस्तव्यस्त है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस ओर उनकी जमकर ट्रोलिंग (harish rawat trolled dhan singh rawat on funny statement) हो रही है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने तो व्यंगात्मक लहजे में धनदा को भारत रत्न तक देने की सिफारिश की है।

क्या है धन दा का बयान


दरसल सोशल मीडिया पर वायरल बयान में धन सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘अब एक ऐसा एप भी आ रहा है जो कह रहा कि अगर कहीं पर ज्यादा बारिश हो रही है तो उस बारिश को थोड़ा आगे पीछे कर सकते हैं। इसको लेकर मैं भारत सरकार को प्रजेंटेशन दिखाने वाला हूँ, अगर सरकार इसको अनुमति देती है तो कई राज्यों के लिए बहुत अच्छा होगा।

धन दा को इस बयान पर ट्रोल किया जा रहा है। इसमें पूर्व सीएम हरीश रावत भी पीछे नहीं रहे। हरीश रावत ने फेसबुक पर धन सिंह रावत का बयान पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘भाजपा के वरिष्ठ मंत्री Dr Dhan Singh Rawat जी का फेसबुक लाइव स्टेटमेंट देखने को मिला। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में बारिश कम होती है कुछ में ज्यादा होती है, कहीं आगे होती है, कहीं पीछे होती है। #उत्तराखंड के कष्ट तो मिट ही जाएंगे, मगर धन सिंह जी जिस ऐप को #भारतसरकार को दिखाने जा रहे हैं, उसके जरिये अब देश के भी #बारिश के अनिश्चित रहने के कारण जो कष्ट/चुनौतियां आती हैं देश व #किसानों के सामने अब उसका भी निदान निकल गया है, तो श्री धन सिंह रावत जी को श्री Pushkar Singh Dhami जी को चाहिये कि उनका नाम #भारतरत्न के लिये प्रस्तावित कर दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed