2024-05-08

AAP ने कचरे के ढेर से की नंदा देवी पर्वत की तुलना, उत्तराखंड से उठी आवाज माफी मांगो केजरीवाल!

रैबार ब्यूरो:   उत्तराखंड में पैर जमाने की कोशिश में लगी आम आदमी पार्टी एक नए विवाद में घिर गई है। इस बार विवाद का कारण बना है आम आदमी पार्टी की तरफ से किया गया एक ट्वीट, जिसमें दिल्ली के गाजीपुर स्थित कचरे के पहाड़ की तुलना नंदा देवी पर्वत से की गई है। AAP के इस ट्वीट की सोशल मीडिया पर जमकर निंदा की जा रही है। उत्तराखंड के यूजर्स का कहना है कि केजरीवाल की पार्टी ने नंदा देवी पर्वत से कचरे के ढेर की तुलना कर ईष्ट देवी मां नंदा का अपमान किया है, इसके लिए केजरीवाल को माफी मांगनी होगी।

दरअसल दिल्ली के गाजीपुर में भारत का सबसे बड़ा कचरे का ढेर है। 30 अगस्त को आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में 4 फोटो दिखाई गई, जिसमें से 3 हिमालय की चोटियों की फोटो थी, चौथी गाजीपुर के कचरे के ढेर की थी।  ट्वीट में लिखा कि सिक्किम में कंचनजंघा सबसे बड़ा पर्वत है। इसके बाद उत्तराखंड में नंदा देवी और कामेट पर्वत शहर सबसे ऊँचा है। लेकिन इन तीनों के साथ ही ट्वीट में गाजीपुर के कचरे के पहाड़ की तस्वीर भी डाल दी और लिखा कि इसे भाजपा के एमसीडी ने बनाया है।

यानि कचरे के ढेर की हिमालय की चोटियों, कंचनजंघा नंदा देवी पर्वत औऱ कामेट पर्वत के साथ तुलना की गई। लेकिन आम आदमी पार्टी ये भूल गई कि HIMALAYA के साथ करोड़ों लोगों की आस्था भी जुड़ी है। भारत में हिमालय को भी देवता माना गया है। ऐसे में AAP का ये मजाक लोगों को नागवार गुजरा। नंदा देवी पर्वत को तो UTTARAKHAND में बेहद पवित्र माना जाता है। उत्तराखंड की अधिष्ठात्री देवी मां नंदा के नाम से ही इस पर्वत को नंदा देवी नाम मिला है। जाहिर है इससे उत्तराखंडियों की भावनाएं भड़केंगी।

आम आदमी पार्टी के आधिकारिक हैंडल से इस विवादित ट्वीट के बाद लोगों का जमकर गुससा फूट रहा है। भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय मीडिया सह-प्रभारी नेहा जोशी ने कहा कि AAP और अरविन्द केजरीवाल ने हमेशा उत्तराखंड और यहाँ के निवासियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि नंदा देवी उत्तराखंड की इष्ट देवी हैं और उनके अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केजरीवाल से इस मामले में माफ़ी माँगने को कहा। नेहा जोशी ने आरोप लगाया कि सस्ती लोकप्रियता के लिए केजरीवाल और उनकी पार्टी ने जो दुस्साहस किया है, उन्हें उस हर एक व्यक्ति से माफ़ी माँगनी चाहिए, जो माँ नंदा की उपासना करते हैं।

उत्तराखंड की उभरती एंटरप्रेन्योर शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने फेसबुक पर मैसेज दिया है कि केजरीवाल जी राजनीति करनी है तो मुद्दों पर करो, इस तरह उत्तराखंड की भावनाओं औऱ देवी देवताओं का अपमान मत करो, आप का उत्तराखंड में कोई भी स्वागत नहीं करेगा।

उत्तराखंड के एक अन्य ट्विटर हैंडल ‘सनातन टाइम्स’ ने पूछा कि जिन माँ नंदा देवी की हम पूजा करते हैं, उनका अपमान करना कहाँ तक उचित है? उसने AAP को सलाह दी कि वो देवभूमि को अपनी गन्दी राजनीति से दूर रखे।

सैकड़ों अन्य यूजर्स ने भी इस हरकत की आलोचना करते हुए लिखा है कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड का अपमान किया है। मां नंदा राज्य के लिए पूजनीय हैं, उनकी तुलना कचरे के ढेर से करना छोटी मानसिकता का परिचय है। केजरीवाल को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed