2024-04-29

केदारनाथ: ऐसा होगा आदिगुरु शंकराचार्य समाधि स्थल का भव्य स्वरूप, निर्माण कार्य अंतिम चरण में

रैबार डेस्क: करोड़ों भक्तों की आस्था के केंद्र बाबा केदारनाथ के धाम में पुनर्निर्माण कार्य जोरों पर हैं। यहां आदिगुरु शंकराचार्य का (Adi Guru Shankaracharya mausoleum In Kedarnath ) समाधि स्थल का निर्माण कार्य अंतिम चरण है। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष बर्फबारी का सीजन शुरू होने से पहले भव्य स्वरूप में शंकराचार्य जी का समाधि स्थल हम सबके सामने होगा।

2013 की आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुसार केदारपुरी के पुनर्निर्माण का काम जारी है। केदारपुरी में बहुत हद तक काम पूरा हो चुकै है। पीएम के विजन के अनुसार तीन साल से आदि गुरु शंकराचार्य जी का समाधि स्थल भी बनाया जा रहा है। करीब 1000 मजदूर 900 दिन से इस समाधि स्थल को बनाने के काम में जुटे हैं। अब यह निर्माण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। जल्द ही समाधि स्थल का भव्य स्वरूप हम सबके सामने होगा।

ऐसा है शंकराचार्य समाधि स्थल

शंकराचार्य समाधि स्थल मुख्य मंदिर से पीछे करीब 56 मीटर की दूरी पर स्थित है। यहां के लिए दिव्य भीमकाय शिला के बगल से रास्ता जाता है। इस समाधि स्थल की बाहर से गोलाई 38 मीटर जबकि भीतर से गोलाई 12 मीटर है। खास बात यह है कि समाधि स्थल के बीचोंबीच आदि गुरु शंकराचार्य की 14 फीट ऊंची समाधिस्थ प्रतिमा रखी जाएगी।

इस मूर्ति का वजन 32 टन के लगभग है। इस भारी भरकम प्रतिमा को चिनूक हेलीकॉप्टर की मदद से यहां पहुंचाया गया है। इस समाधि स्थल से होकरएक रास्ता भैरों मंदिर के लिए भी जाएघा, ताकि यहां से भक्त भैरों बाबा के दर्शन कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed