2024-04-20

पांडुकेश्वर में खुला देश का पहला बीआरओ कैफे, बदरीनाथ, हेमकुंठ के यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

bro cafe badrinath jpg

रैबार डेस्क: देश के सीमांत क्षेत्रों में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर की बेहद अहम एजेंसी सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने देश का पहला बीआरओ कैफे खोला है।  बीआरओ ने बदरीनाथ हाईवे पर पांडुकेश्वर में श का पहला कैफे खोला है। यहां जहां तीर्थयात्रियों के खाने की उचित व्यवस्था होगी। बीआरओ के 64वें स्थापना दिवस पर रविवार को रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने वर्चुअली कैफे का उद्घाटन किया। border road organization opens first cafe in pandukeshwar near badrinath

पांडुकेश्वर में बीआरओ का कैफे संगठन का पहला कैफे है। इसमें बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए खाने की बेहतरीन सुविधा दी जाएगी। बीआरओ की इस नई पहल से तीर्थयात्रा पर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। रविवार को पांडुकेश्वर के मुख्य बाजार में आयोजित एक कार्यक्रम में बीआरओ के कमांडर कर्नल अंकुर महाजन ने बताया कि बीआरओ का यह देश में पहला कैफे है।

देश में जहां भी बीआरओ की सड़कें हैं उसके किनारे 75 जगहों पर कैफे खोले जाएंगे। इसकी शुरुआत बदरीनाथ धाम के पास पांडुकेश्वर से की गई है। इस दौरान बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, बीआरओ की मेजर आइना सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed