2024-04-28
Fare hiked as road blocked in hills

रैबार डेस्क: भारी बारिश और भूस्खलन से उत्तराखंड में जनजीवन अस्तव्यस्त है। जगह जगह सड़कें और पुल टूटने से आवागमन बाधित हुआ है। वैकल्पिक रास्तों से जाने पर सवारियों की जेब पर डाका पड़ रहा है। रानीपोखरी पुल टूटने के बाद देहरादून से ऋषिकेश का (bus fare increased after bridge collapsed,several roads blocked) सफर महंगा हुआ है। ऑल वेदर रोड जगह जगह टूटने से रोड़वेज ने पहाड़ का किराया बढ़ा दिया है।

उत्तराखंड में कई मुख्य हाईवे और सड़कें भूस्खलन के कारण बाधित हो हैं। ऑल वेदर रोड भी कई जगह टूट चुकी है। जिस वजह से पहाड़ जाने वाली बसों को लंबे रूट से जाना पड़ रहा है। और इसका सीधा प्रभाव यात्रियों की जेब पर पड़ रहा है।
ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग बंद होने के कारण देवप्रयाग के निवासियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देहरादून से देवप्रयाग, श्रीनगर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली जाने वाली बसों को मसूरी से होकर जाना पड़ रहा है। देवप्रयाग,श्रीनगर, पौड़ी, चमोली, रुद्रप्रयाग जाने वालों को देहरादून से मसूरी, धनोल्टी, कद्दूखाल , चंबा, खाडी, होते हुए जाना पड़ रहा है। यानी करीब 65 से 70 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है।


इस वजह से रोड़वेज ने किराया बढाया है। निजी चालक भी अपनी मनमर्जी का किराया लेकर आम जनता को लूट रहे हैं।
पहाड़ जाने वाली बसों का किराया 100 से 120 रुपये तक बढ़ गया है। निजी टैक्सी या मैक्स वाले अपनी मर्जी के हिसाब से सवारियों से किराया वसूल रहे हैं। देहरादून से ऋषिकेश जाने वाली बसें भी नेपालीफार्म होकर जा रही हैं, लिहाजा यहां भी 20 रुपए अतिरिक्त वसूले जा रहे है । हुए बसें ऋषिकेश पहुंच रही हैं। यानी देहरादून से ऋषिकेश का किराया 70 रुपये से बढ़कर 90 रुपये हो गया है।

हालांकि हालांकि उत्तरकाशी-टिहरी रूट पर चलने वालीं बसें अब ऋषिकेश से न होकर मसूरी से सीधे चंबा पहुंच रही हैं जिस वजह से इस रूट पर किराया दस रुपये कम हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed