2024-04-20

पोस्टल बैलेट धांधली के आरोपों पर चुनाव आयोग सख्त, डीडीहाट थाने में मामला दर्ज

CAse registered in postal ballot rigging issue

रैबार डेस्क: पोस्टल बैलेट में धांधली होने के कांग्रेस के आरोप पर निर्वाचन आयोग ने सख्ती दिखाई है। आयोग ने पिथौरागढ़ पुलिस को मामले में अभियोग दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद (Case registered in postal ballot rigging issue) पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल हरीश रावत ने मंगलवार को सेना के सेंटर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिससे तहलका मच गया। इस वीडियो को तमाम कांग्रेसियों ने शेयर किया और आरोप लगाया कि पोस्टल बैलेट में धांधली हो रही है। वीडियो में आसपास सेना के जवान खड़े हैं और आरोप है कि एक जवान द्वारा सभी पोस्टल बैलेट पर मुहर लगायी जा रही है। कांग्रेस में चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की। वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा था कि यह पिथौरागढ़ का है।

पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक उक्त मामले में डीडीहाट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप पाल की ओर से मंगलवार को निर्वाचन आयोग व पुलिस को इस मामले में लिखित शिकायत दी गयी। प्रथमदृष्टया जांच के बाद यह मामला डीडीहाट का पाया गया। पुलिस के मुताबिक डीडीहाट थाने में इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है साथ ही वीडियो की सच्चाई का पता लगाने व दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये प्रकरण की जांच शुरू कर दी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed